"बाल यौन शोषण और बाल दूर्व्यापार को रोकनें में हमारी भूमिका" विषय पर "जन संवाद" कार्यक्रम किया गया आयोजित

 "बाल यौन शोषण और बाल दूर्व्यापार को रोकनें में हमारी भूमिका" विषय पर "जन संवाद" कार्यक्रम किया गया आयोजित

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


बच्चों के सुरक्षा और संरक्षण और खुशहाल बचपन के लिए आयोजित इस "जन संवाद" कार्यक्रम का जिला बाल संरक्षण ईकाई के सहायक निदेशक सह अपर समाहर्ता सुश्री अमृता प्रीतम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 फरवरी,2022)। होटल रिभर ब्यू के निर्भया सभागार में नोबेल शान्ति पुरस्कार प्राप्त माननीय कैलाश सत्यार्थी के प्रयास से गठित कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउण्डेशन, नई दिल्ली और बच्चों के समग्र विकास, सुरक्षा और संरक्षण के लिए जिले में विगत 35 वर्षों से काम करने वाली सामाजिक संगठन जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में "बाल यौन शोषण और बाल दूर्व्यापार को रोकनें में हमारी भूमिका" विषय पर "जन संवाद" कार्यक्रम आयोजित किया गया।

बच्चों के सुरक्षा और संरक्षण और खुशहाल बचपन के लिए आयोजित इस "जन संवाद" कार्यक्रम का उद्घाटन जिला बाल संरक्षण ईकाई के सहायक निदेशक सह अपर समाहर्ता सुश्री अमृता प्रीतम, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष नौशाद रज़ा साहब, नगर निगम के निवर्तमान उपाध्यक्ष सारिक रहमान लवली, प्रेस क्लब की डा. अमृता कुमारी,  जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के सचिव सुरेन्द्र कुमार, चेतना सामाजिक संस्था के अध्यक्ष डाॅ. मिथिलेश कुमार, जिला स्वयंसेवी संस्था संघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव गौतम, सब इंस्पेक्टर तारिक अख्तर, चाइल्ड लाइन की समन्वयक आयशा खातून, तेजपाल सिंह, नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी अमित कुमार नें दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रजा साहब ने की।मंच का संचालन दूर देहात के सचिव प्रभु नारायण झा ने किया।

आगत अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन आयोजक संस्था जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के सचिव सुरेन्द्र कुमार-सह- कार्यक्रम समन्वयक कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउण्डेशन, नई दिल्ली ने की।


जन संवाद कार्यक्रम में स्वागत गीत सौम्या और खुशी नें प्रस्तुत किया। जन संवाद कार्यक्रम को आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा, बाल संरक्षण पदाधिकारी अजय कुमार राय, वार्ड पार्षद सकिला खातून, मुखिया संघ के अध्यक्ष संजू कुमारी राय, उप प्रमुख पिंटु सिंह,

नारायण शर्मा, अरूण गिरि, युवा शौर्य के सचिव दीपक कुमार, औसेफा के निदेशक देव कुमार, बचपन बचाओ आंदोलन के प्रांतीय उपाध्यक्ष दिलीप कुमार गिरि, अधिवक्ता दिलीप कुमार, अधिवक्ता ब्रज किशोर शर्मा, अधिवक्ता अमित झा, सचिव ब्रज किशोर कुमार, राजीव रंजन मिश्र, अर्चना, ललिता, श्वेता, दीप्ति, शीतल, वीणा, किरण, वीभा, संगीता, अंजू, बलराम, रविन्द्र, दिनेश, रामप्रित, अजय कुमार राय आदि नें संबोधित किया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित