बखरी विकास क्लब के द्वारा पढेगा बखरी बढेगा बखरी को लेकर नौनिहालों के बीच किया गया स्लेट-पेन्सिल-पुस्तक का वितरण
बखरी विकास क्लब के द्वारा पढेगा बखरी बढेगा बखरी को लेकर नौनिहालों के बीच किया गया स्लेट-पेन्सिल-पुस्तक का वितरण
जन क्रांति कार्यालय से बखरी अनुमंडल ब्यूरो चीफ विनय रंजन कुशवाहा की रिपोर्ट
बच्चों का भविष्य प्राथमिक विद्या से ही प्रारंभ होता है: जयप्रकाश मालाकार
बखरी/बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 25 फरवरी, 2022 ) । बेगूसराय जिला के बखरी अनुमंडल अंतर्गत बखरी विकास क्लब के द्वारा
"पढ़ेगा बखरी बढ़ेगा बखरी " के तहत विद्या आरंभ करने से 5 साल तक के बच्चों को पठन पाठन सामग्री वितरण किया गया ।
पठन-पाठन वितरण कार्यक्रम में पार्षद नीरज नवीन, डॉ विशाल केसरी, डॉक्टर आलोक बखरी विकास क्लब के सचिव कुंदन पंडित , सह सचिव राकेश मालाकार
, गौरव टेवरीवाल , मुमताज कुमार, ऋषभ केसरी, राजकुमार मालाकार , विवेक विशाल , सोमनाथ कुमार, हिमांशु मालाकार , गौरव मालाकार , अंशु राज ,
समीर आलम , वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति SUCI (C) कम्युनिस्ट नेता जय प्रकाश मालाकार उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयप्रकाश मालाकार ने कहा कि बच्चों का भविष्य प्राथमिक विद्या से ही प्रारंभ
होता है और इन सभी बच्चे को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक /सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रासारित।
Comments