लखनीपुर महेशपट्टी पंचायत में बाल शोषण के विरुद्ध कार्यशाला का किया गया आयोजन
लखनीपुर महेशपट्टी पंचायत में बाल शोषण के विरुद्ध कार्यशाला का किया गया आयोजन
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
18 साल से कम उम्र के किसी बच्चें के साथ कोई जानबूझकर मानसिक या शारीरिक नुकसान पहुंचाता है या प्रताड़ित करता है तो भारत सरकार की हेल्पलाइन नंबर 1098 पर शिकायत कर सकते हैं : प्रखंड समन्वयक विजय कुमार सुमन
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 फरवरी 2022 ) । आईना ऑर्गेनाइजेशन एवं अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में उजियारपुर प्रखंड के लखनीपुर महेशपटी पंचायत में बाल शोषण के विरुद्ध कार्यशाला का आयोजन किया गया।
संस्था के प्रखंड समन्वयक विजय कुमार सुमन ने बाल शोषण के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया 18 साल से कम उम्र के बच्चों को जानबूझकर मानसिक या शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाना बाल शोषण के दायरे में आता है। किसी भी बच्चे को अनुचित तरीके या अनुचित जगह पर कोई छूता है या तकलीफ पहुंचाई जाती है तो बच्चे अपने माता-पिता को इस बारे में खुलकर जानकारी दें।
18 साल से कम उम्र के किसी बच्चें के साथ कोई जानबूझकर मानसिक या शारीरिक नुकसान पहुंचाता है या प्रताड़ित करता है तो भारत सरकार की हेल्पलाइन नंबर 1098 पर शिकायत कर सकते हैं।
कार्यशाला को सफल बनाने में राहुल राय, बिरजू पंडित, राजू कुमार, नूतन कुमारी, रविकान्त कुमार, रोहित कुमार, विजय कुमार, राजा कुमार, कुंदन कुमार, रमता कुमारी, काजल कुमारी, प्रीति कुमारी, प्रियंका कुमारी, दुर्गा कुमारी, आरती कुमारी, खुशबू कुमारी आदि मौजूद थे ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments