वेलेंटाइन डे के दिन समस्तीपुर के युवाओं ने लिए नया प्रण हरेक साल इसदिन को रोटी दिवस के रुप में मनाया जाएगा
वेलेंटाइन डे के दिन समस्तीपुर के युवाओं ने लिए नया प्रण हरेक साल इसदिन को रोटी दिवस के रुप में मनाया जाएगा
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
वेलेंटाइन डे को रोटी डे के रूप में मनाया समस्तीपुर के युवा
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 फरवरी, 2022 ) । समस्तीपुर के युवाओं ने आज दिया देश को एक संदेश विदेशी परम्परा वेलेंटाइन डे ( प्रेमी युगल जोड़ो का दिन ) की परम्परा को बदलते हुऐ मनाया रोटी दिवस ।
समस्तीपुर के युवाओं ने आज नया प्रण लेते हुए वैलेंटाइन डे को रोटी डे के रूप में मनाया ।
युवाओं द्वारा शहर के थानेश्वर मंदिर के समीप एवं सदर अस्पताल परिसर में भूखे लोगों के बीच रोटी सब्जी वितरण किया गया ।
मौके पर टीम दीन बंधु के अध्यक्ष सात्विक सक्सेना, प्रोफेसर रीता चौहान , जूली गुप्ता , मंदिरा पालीत, आनंद नारायण,
राहुल सिन्हा, अविनाश , रवि , रोशन , राहुल श्रीवास्तव इत्यादि मौजूद थे ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments