जिला जल एवं स्वच्छता समिति की जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक दिया कार्य कार्यान्वित करने का दिशा निर्देश

 जिला जल एवं स्वच्छता समिति की जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक दिया कार्य कार्यान्वित करने का दिशा निर्देश

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज -०२/ लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान -०२ के तहत ओडीएफ-एस एवं ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित कार्यों को क्रियांवित करने हेतु राज्य सरकार के ज्ञापांक ग्रामीण विकास - 15 स्वच्छ्ता - ०३/२०२० -३६/सी० दिनांक 20-12-2021 द्वारा प्राप्त मार्गदर्शिका का दिशा निर्देश का अधिकारियों को जिलाधिकारी ने कराया अवलोकन  

समस्तीपुर,बिहार (जनक्रांति हिंदी न्यूज़ बुलेटिन कार्यालय 13 फरवरी 2022) । जिला जल एवं स्वच्छता समिति से संबंधित कार्यों को कार्यान्वित करने को लेकर  समस्तीपुर जिला पदाधिकारी सह जिला जल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक की गई आयोजित। उक्त बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक से संबंधित कार्यावली एजेंडा को अधिकारियों को विस्तृत रूप से बताया गया ।

अधिकारियों को जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज -०२/ लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान -०२ के तहत ओडीएफ-एस एवं ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित कार्यों को क्रियांवित करने हेतु राज्य सरकार के ज्ञापांक ग्रामीण विकास - 15 स्वच्छ्ता - ०३/२०२० -३६/सी० दिनांक 20-12-2021 द्वारा प्राप्त मार्गदर्शिका का दिशा निर्देश का अवलोकन करते हुए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु चयनित पंचायतों के द्वारा तैयार किए गए कार्य योजना डीपीआर की स्वीकृति एवं राशि हस्तांतरण करने का आदेश निर्देश दिया गया। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-०२/ लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान -०२के तहत ग्राम पंचायतों में डब्ल्यूपीयू (वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट ) निर्माण का प्राक्कलन डिजाइन, निर्माण हेतु भूमि (सरकारी भूमि ) चिन्हित कर अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने का दिशा निर्देश दिया गया ।

वहीं डब्ल्यूपीयू ( वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट ) निर्माण हेतु एजेंसी का निर्धारण करने का भी दिशा निर्देश दिया गया । इसके साथ ही पंचायत स्तर पर ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु सामग्री क्रय एवं क्रय किए गए सामग्री की जांच हेतु जिला स्तरीय दल गठन करने का दिशा निर्देश दिया । इसके साथ ही चयनित ग्राम पंचायतों में स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी का चयन करने का भी दिशा निर्देश दिया गया । इसके साथ ही चयनित ग्राम पंचायतों में आईईसी/आईपीसी/बीसीसी दीवार लेखन, सचित्र दीवार लेखन, होल्डिंग अधिष्ठापन, नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता रथ एवं अन्य गतिविधि द्वारा प्रचार प्रसार योजना का करने का दिशा निर्देश दिया गया । इसके साथ ही प्रखंड स्तर पर प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट लगाने एजेंसी का चयन करने का भी दिशा निर्देश दिया गया ।

इसके साथ ही लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण के क्रियान्वयन से संबंधित विषय पर जिला स्तरीय प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित करने का दिशा निर्देश दिया गया । इसके साथ ही जिला स्तर पर चयनित ग्राम पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत सचिव का एक दिवसीय कार्यशाला भी आयोजित करने का निर्देश दिया गया । इसके साथ ही प्रत्येक प्रखंड स्तर पर वार्ड सदस्यों/स्वच्छाग्रही/संकुल स्तरीय संघ/ग्राम संगठन का एक दिवसीय कार्यशाला भी आयोजित करने का दिशा निर्देश देते हुए प्रति कार्यशाला 40 प्रतिभागी की दर से कुल 20 कार्यशाला आयोजित कराए जाने का दिशा निर्देश दिया । इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को कहा गया कि विभागीय पत्रांक 696 दिनांक 2-12- 2020 के आलोक में प्रखंड स्तरीय वार रूम कर्मी का चयन किया जाना है इसके साथ ही विभागीय पत्रांक 16611 दिनांक 27 जनवरी 2022 के द्वारा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु कार्य योजना निर्माण में सहयोग तकनीकी स्वीकृति हेतु कार्यपालक अभियंता मनरेगा को नामित करने का दिशा निर्देश देते हुए अन्यान कार्यक्रम की जानकारी विस्तार से देते बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई।
उपरोक्त जानकारी ईमेल माध्यम से जिला सूचना एंव जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा प्रेस कार्यालय को दिया गया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित