क्यों होती है विवाह में विलम्ब और क्या है इसका कारण...???✍🏻पंकज झा शास्त्री

 क्यों होती है विवाह में विलम्ब और क्या है इसका कारण...???✍🏻पंकज झा शास्त्री


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

कुछ बच्चे अपने कैरियर बनाने के चक्कर में विवाह टाल देते है इसी तरह और भी कई कारण हो सकते है।


ज्योतिषीय दृष्टि से जब विवाह योग बनते हैं तब विवाह किसी कारण टलने से विवाह में बहुत देरी हो जाती है। विवाह में विलम्ब होने के एक कारण बच्चो का मांगलिक होना भी है : पंकज झा शास्त्री

दरभंगा/मधुबनी, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 फरवरी, 2022)। आज कल विवाह मामलों में युवक एवं युवती अपने मन पसंद और इच्छा अनुसार विवाह को बढ़ावा दे रहे है तो कई माता पिता अपने बच्चों का विवाह अपने अनुसार करना चाहते है, बच्चे भी माता पिता को समझते हुए विवाह स्वीकारते है। कई बार व्यक्ति विवाह करने से यूं ही इनकार कर देता है कि अभी विवाह नहीं करना है । कई बार अच्छे रिश्ते के चक्कर में योग भी को टाल दिया जाता है। कुछ बच्चे अपने कैरियर बनाने के चक्कर में विवाह टाल देते है इसी तरह और भी कई कारण हो सकते है।

आज देखा जाय तो अधिकतर माता पिता अपने बच्चों के विवाह को लेकर चिंतित है संतान का विवाह समय पर नहीं हो पा रहा है। कई बार रिश्ता बनते बनते विगर जाता है। ज्योतिषीय दृष्टि से जब विवाह योग बनते हैं तब विवाह किसी कारण टलने से विवाह में बहुत देरी हो जाती है। विवाह में विलम्ब होने के एक कारण बच्चो का मांगलिक होना भी है, इनके विवाह के योग 27, 29, 31, 33, 35  या 37 वें वर्ष तक बनते हैं। पितृ दोष, कालसर्प दोष भी विवाह में विलम्ब कर सकता है।

इसके अलावा जब सूर्य, मंगल या बुध लग्न या लग्न के स्वामी पर दृष्टि डालते हों और गुरु 12वें भाव में बैठा हो तो भी विवाह में देरी होती है। प्रथम या चतुर्थ भाव में मंगल हो और सप्तम भाव में शनि हो तो व्यक्ति की विवाह के प्रति उदासीनता के भाव रहते हैं।


प्रथम भाव, सप्तम भाव में और बारहवें भाव में गुरु या शुभ ग्रह योग कारक न हो और चंद्रमा कमजोर हो तो विवाह में बाधाएं आती हैं। सप्तम भाव में शनि और गुरु की युति तो शादी देर से होती है। कई बार यह भी देखा गया है कि दोनों में से कोई एक ग्रह हो तो भी विवाह में अड़चन आती है। सप्तम भाव में बुध और शुक्र की युति हो तो भी विवाह तय होने में काफी अड़चने आती रहती है, जिसके चलते विवाह में विलंब हो जाता है। 

चंद्र की राशि कर्क से गुरु सप्तम हो तो विवाह में बाधाएं आती हैं। सप्तम में त्रिक भाव का स्वामी हो, कोई शुभ ग्रह योगकारक नहीं हो तो विवाह में बाधाएं आती हैं या विवाह देर से होता है। यदि गुरु कमजोर या नीच का होकर बैठा हो, शत्रु भाव में या शत्रुओं के साथ बैठा हो तब भी विवाह में अड़चने आती हैं। अब जन्म कुंडली का अध्यन करके देखना जरूरी होता है कि जातक को किस कारण से विवाह में विलम्ब हो रही है उसी अनुसार उपाय करके ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव को कम किया जा सकता है।


नोट - हमारे द्वारा ज्योतिषीय परामर्श निशुल्क दिया जाता है परंतु फोन या व्हाट्स ऐप पर हमसे ज्योतिषीय परामर्श न ले।
हम सूक्ष्म अध्यन के बाद ही परामर्श देते है।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा पंकज झा शास्त्री 9576281913 संप्रेषित ज्योतिष विचार कार्यालय से प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित