दिव्यांगजनों को यूo डीoआईoडीo कार्ड बनाने के लिए लोगों को जागरूकता करने हेतु निकाली गयी जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी ने किया रवाना

 दिव्यांगजनों को यूo डीoआईoडीo कार्ड बनाने के लिए लोगों को जागरूकता करने हेतु निकाली गयी जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी ने किया रवाना


जनक्रांति कार्यालय से विनय रंजन कुशवाहा की रिपोर्ट 


विशिष्ट दिव्यांग पहचान पत्र बनाने के लिए आधार कार्ड आवासीय प्रमाण पत्र दिव्यांगता का प्रमाण पत्र एवं पासपोर्ट साइज एक फोटो का होना आवश्यक है : जिलाधिकारी
          
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 फरवरी, 2022)। जिला पदाधिकारी समस्तीपुर योगेंद्र सिंह भाoप्रoसेo के द्वारा विशिष्ट दिव्यांगता पहचान-पत्र बनाने के लिए सभी प्रखंडों में विशेष शिविर आयोजन से संबंधित जागरूकता रथ की हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय समस्तीपुर के परिसर में रवाना किया गया।


इस अवसर पर सुश्री पूजा कुमारी सहायक निर्देशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, समस्तीपुर द्वारा बताया गया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय,  भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजनो के लिए एक राष्ट्रीय डेटाबेस सूजित करने तथा विशिष्ट दिव्यांगता पहचान -पत्र जारी करने के परिकल्पना की गयी हैं।

विशिष्ट दिव्यांगता पहचान -पत्र यूo (डीo आईoडीo कार्ड ) बनाने के लिए समस्तीपुर प्रखंड में 21 फरवरी पूसा में 22 फरवरी ताजपुर में 23 फरवरी मोरवा में 24 फरवरी वारिसनगर में 25 फरवरी खानपुर में 26 फरवरी सरायरंजन में 28 फरवरी कल्याणपुर में 2 मार्च पटोरी में 3 मार्च मोहनपुर में 4 मार्च मोo नगर में 5 मार्च दलसिंहसराय 7 मार्च विद्यापतिनगर 8 मार्च उजियारपुर में 9 मार्च रोसरा में 10 मार्च शिवाजीनगर में 11 मार्च विभूतिपुर में 12 मार्च हसनपुर में 15 मार्च बिथान में 15 मार्च सिंधिया में 16 मार्च को दिव्यांग जनों के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार

द्वारा संचालित योजनाएँ एडीप योजनान्तर्गत सहायक उपकरण दिव्यांग पेंशन योजना रेलवे कंसेशन मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना अंतर्गत सहायक उपकरण विवाह अनुदान योजना एवं अन्य सभी योजनाएं का लाभ विशिष्ट दिव्यांगता का पहचान -पत्र के माध्यम से ही प्रदान किया जाएगा ।

दिव्यांग द्वारा वसुधा केंद्रों से अपने विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र जारी करने के लिए ₹10 का शुल्क देकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है ।

अथवा अपने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिविल सर्जन कार्यालय से संपर्क कर भी आवेदन कर सकते हैं विशिष्ट दिव्यांग पहचान पत्र बनाने के लिए आधार कार्ड आवासीय प्रमाण पत्र दिव्यांगता का प्रमाण पत्र एवं पासपोर्ट साइज एक फोटो का होना आवश्यक है।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से विनय रंजन कुशवाहा की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित