ग्राम पंचायत राज कुंडल -01 वार्ड संख्या 06 के वार्ड क्रियानयन एवं प्रबंधन समिति के गठन हेतु वार्ड सभा का किया गया आयोजन

 ग्राम पंचायत राज कुंडल -01 वार्ड संख्या 06 के वार्ड क्रियानयन एवं प्रबंधन समिति के गठन हेतु वार्ड सभा का किया गया आयोजन 


जनक्रांति कार्यालय से राज्य ब्यूरो चीफ पिंकेश कुमार पप्पू के साथ मो० रुस्तम की रिपोर्ट


कुण्डल ०१ वार्ड नं० :06 के वार्ड क्रियान्वयन एंव प्रबंधन समिति के वार्ड सचिव हुऐ निर्वाचित अजीत कुमार राम

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 मार्च, 2022)।  समस्तीपुर जिला के सिंघिया प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज कुंडल -01 वार्ड संख्या 06 के वार्ड सचिव का चुनाव राजकीय मध्य विद्यालय चक्का के प्रांगण में वार्ड सदस्य व वार्ड अध्यक्ष अशर्फी राम की अध्यक्षता तथा चुनाव पर्यवेक्षक के रुप में नियुक्त पंचायत सचिव हरिहर यादव, लक्ष्मी कुमार शर्मा, लालन शर्मा, मोहम्मद रुस्तम की मौजूदगी में वार्ड क्रियानयन एवं प्रबंधन समिति के गठन हेतु वार्ड सभा का आयोजन किया गया।

वार्ड सभा के उपरांत वार्ड सचिव के चयन हेतु मतदान कराया गया। सचिव के चुनाव हेतु कुल 04 व्यक्तियों अजीत कुमार राम, मोहम्मद रहमत, सरवन राम, निरंजन महतो के नाम पर चर्चा के उपरांत हुए मतदान में कुल 319 मतदाताओं द्वारा

किए गए मतदान में अजीत कुमार राम को कुल 129 मत मोहम्मद रहमत को कुल 81 मत, श्रवण राम को कुल 76 मत के साथ ही निरंजन महतो को कुल 33 मत प्राप्त हुआ ।

अजीत कुमार राम 129 मत प्राप्त कर 48 मतों से विजयी रहे। उक्त मौके पर उपस्थित पूर्व वार्ड सदस्य हरिलाल राम,

गीता महतो, मोहम्मद शमीम, बैजनाथ राम, मौहम्मद आवास, मुन्ना राम के अलावे बड़ी संख्या में वार्ड 06 के सैकड़ो महिला-पुरुष मतदाताओं के द्वारा उन्हें बधाई दी गई।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments