शिक्षा विभाग द्वारा मैट्रिक व इंटर पास विद्यार्थियों को दिऐ जाएंगे 10-15 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि

 शिक्षा विभाग द्वारा  मैट्रिक व इंटर पास विद्यार्थियों को दिऐ जाएंगे 10-15 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि


जनक्रांति कार्यालय से अशोक कुमार की रिपोर्ट



👉 छात्र-छात्राओं को कराना होगा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन


बेगूसराय, बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज़ बुलेटिन 28 मार्च 2022) । मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत इंटर या उसके समकक्ष परीक्षा पास छात्राओं को प्रोत्साहन के तौर पर 10 हजार रुपए दिए जाएंगे । इसके लिए छात्राओं को एनआईसी के विकसित इकलायन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा ।

इसके लिए छात्रा या उनके अभिभावकों को www.edudbt bit.nic.in के लिंक पर जाकर सूचनाएं अपलोड करना पड़ेगा । जिसमें पंजीयन नंबर , प्राप्तांक , जन्म तिथि , नाम , बैंक खाता संख्या , बैंक शाखा आईएफएससी कोड सहित आधार संख्या और मोबाइल नंबर का डिटेल अपलोड करना पड़ेगा ।

गलत जानकारी अपलोड करने पर रजिस्ट्रेशन नहीं होगा या होने के बावजूद कैंसिल हो जाएगा । यह सभी जानकारी अपलोड करने के बाद एक यूजर आईडी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा । जिससे पोर्टल पर अपलोड की गई सूचनाओं का सत्यापन किया जाएगा ।

आवेदन करने वाली छात्रा इस बात का जरूर ध्यान रखें कि बैंक खाता आवेदक के नाम का हो । एक बार आवेदन पंजीकृत होने के बाद उसमें किसी प्रकार का बदलाव या संशोधन नहीं किया जा सकता है । इस योजना का लाभ केवल अविवाहित कन्याओं के लिए है । सरकार की इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को स्वावलंबी बनाना है ।

बाल विवाह जैसी कुरीति से निकालकर कन्याओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है । इसी प्रकार मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना , विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना , पिछड़ा वर्ग , अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृत्ति योजना के साथ ही मुख्यमंत्री एससी - एसटी मेधावृत्ति योजनाओं का लाभ भी छात्र उठा सकते है ।

इसके लिए भी छात्रों को पोर्टल पर मांगी गई सूचनाओं को अपलोड करना पड़ेगा । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 2021 के मैट्रिक एवं इंटर पास छात्रों को प्रोत्साहन राशि के तौर पर दे रही है ।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/संपादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अशोक कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित