बाबा डीहबार स्थान परिसर में रामधुनी अष्टयाम यज्ञ के आयोजन को लेकर निकाली गई 101 कुवांरी कन्याओं की कलश शोभा यात्रा

 बाबा डीहबार स्थान परिसर में रामधुनी अष्टयाम यज्ञ के आयोजन को लेकर निकाली गई 101 कुवांरी कन्याओं की कलश शोभा यात्रा


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान


कलश शोभा यात्रा में शामिल उत्साहित रही नवयुवतियां

बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 मार्च, 2022)। बेगूसराय जिला के छौराही प्रखंड अंतर्गत एकम्बा पंचायत के डीही ठाकुरबाड़ी टोल वार्ड नंबर 01 बाबा डीहबार स्थान परिसर में रामधुनी अष्टयाम यज्ञ के आयोजन को लेकर 101 कुमारी कन्याओं की कलश शोभा यात्रा निकाली गई।

कलश शोभा यात्रा का शुभारंभ यज्ञ स्थल से लेते हुए सर्वप्रथम डीही पोखर से कलश में जल भरकर पूरे डीही गांव में कलश शोभा यात्रा का परिभ्रमण कराया गया । उपरांत अष्टयाम स्थल पर सभी कलश को स्थापित किया गया । वैदिक मन्त्रोंचार के साथ कलश की पूजा अर्चना की गई ।

इसके बाद विधिवत रूप से सीताराम ,सीताराम, राम धुन के साथ अष्टयाम का शुभारंभ किया गया । जिसको लेकर आसपास के क्षेत्रों में भक्ति मय वातावरण बन गया ।

पूरे डीही में सीताराम सीताराम जय जय राम की धुन गूंजने लगा । अष्टयाम के आयोजन को लेकर सुबह से ही सभी कुमारी कन्याए निराहार थी । उन लोगों में इसको लेकर काफी उत्साह देखा गया ।

इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर एकम्बा पंचायत की मुखिया श्रीमती राखी रानी ने बताया की इस तरह के आयोजन से हमारे पंचायत में भक्ति का वातावरण बनेगा और शांति का माहौल बनेगा ।  मौके पर उपस्थित शिक्षक हरिशंकर यादव ने बताया की यह कार्यक्रम सभ्यता संस्कृति को बढ़ावा देने वाला है । 

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गणमान्य लोगों में लालबाबु यादव, विजय कुमार, राजेश कुमार, पवन कुमार, मनोज कुमार, हैप्पी, चंदन यादव, शिवनंदन यादव, अखिलेश कुमार, बबलू कुमार , मनोज यादव शिक्षक, कमलेश कुमार शिक्षक के साथ ही समस्त ग्रामवासी मौजूद थे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित