शिव मंदिर परिसर में अष्टयाम यज्ञ के आयोजन को लेकर निकाली गई 125 कुवांरी कन्याओं की कलश शोभा यात्रा
शिव मंदिर परिसर में अष्टयाम यज्ञ के आयोजन को लेकर निकाली गई 125 कुवांरी कन्याओं की कलश शोभा यात्रा
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
कलश शोभा यात्रा में शामिल उत्साहित रही बच्चियाँ
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 मार्च, 2022)। समस्तीपुर प्रखंड के शिव मंदिर चकनूर वार्ड नंबर 09 ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में अष्टयाम यज्ञ के आयोजन को लेकर 125 कुमारी कन्याओं की कलश शोभा यात्रा निकाली गई।
कलश शोभा यात्रा का शुभारंभ यज्ञ स्थल से लेते रहमतपुर गांव होते हुए सर्वप्रथम बुढ़ी गंडक नदी से कलश में जल भरकर पूरे गांव में कलश शोभा यात्रा का परिभ्रमण कराया गया ।
उपरांत अष्टयाम स्थल पर सभी कलश को स्थापित किया गया ।
वैदिक मन्त्रोंचार के साथ कलश की पूजा अर्चना की गई । इसके बाद विधिवत रूप से सीताराम ,सीताराम, राम धुन के साथ अष्टयाम का शुभारंभ किया गया । जिसको लेकर आसपास के क्षेत्रों में भक्ति मय वातावरण बन गया ।
पूरे चकनूर गांव में सीताराम सीताराम जय जय राम की धुन गूंजने लगा । अष्टयाम के आयोजन को लेकर सुबह से ही सभी कुमारी कन्याए बच्चीयों ने कलशयात्रा को लेकर निराहार रह कलशयात्रा में खूशी से शामिल हुई । उन लोगों में इसको लेकर काफी उत्साह देखा गया ।
इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर सरपंच प्रमोद राय ने बताया की इस तरह के आयोजन से हमारे गांव में भक्ति का वातावरण बनेगा और शांति का माहौल बनेगा ।
हमलोगों द्वारा प्रत्येक साल होली से पूर्व अष्टयाम यज्ञ का आयोजन ग्रामीणों के सहयोग से किया जाता रहा है। इस मौके पर उपस्थित रामबाबू राय ने बताया की यह कार्यक्रम सभ्यता संस्कृति को बढ़ावा देने वाला है ।
वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गणमान्य लोगों में अखिलेश राय, ओम प्रकाश राय, दिनेश राय, श्याम राय, प्रमोद राय (सरपंच ) , उमेश राय, बतहू राय, पांचू राय, महेश्वर पासवान, संजीव राय, अर्जुन राय इत्यादि के साथ ही समस्त ग्रामवासी मौजूद थे।
वहीं कलशयात्रा में मुख्य रूप से मुन्नी कुमारी, वर्षा कुमारी, खूशी कुमारी, शालवि कुमारी, गुंजन कुमारी, रिमझिम कुमारी, छोटी कुमारी, सोनी कुमारी इत्यादि सहित 125 कुमारी कन्याएं शामिल हुई । वहीं अष्टयाम यज्ञ के भजन किर्तन मंडली सिलौत निवासी राजू साह मुख्य हैं। जिनके द्वारा भक्ति में समां बांधा गया। कलश शोभा यात्रा के दरम्यान घोड़ा द्वारा की गई अगुआई।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments