सुशासन के कार्यक्रम 2020-25, के अंतर्गत आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय-1एवम् 2 (2020- 25) एवं अन्य कार्यक्रम पर आयोजित की गई समीक्षात्मक बैठक

 सुशासन के कार्यक्रम 2020-25, के अंतर्गत आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय-1एवम् 2 (2020- 25) एवं अन्य कार्यक्रम पर आयोजित की गई समीक्षात्मक बैठक


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट



स्वच्छ गांव समृद्ध गांव क्रियान्वयन हेतु पंचायती राज विभाग को सर्वे पूर्ण करा कर सभी गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 मार्च, 2022)। जिला जनसंपर्क कार्यालय समाहरणालय समस्तीपुर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति सं० :01 दिनांक 28 मार्च 2022 के माध्यम से दी गई जानकारी अनुसार बताया जाता है कि समस्तीपुर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सुशासन के कार्यक्रम 2020-25, के अंतर्गत आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय-1एवम् 2 (2020- 25) एवं अन्य कार्यक्रम पर आयोजित समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आहूत की गई।


उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व एवं भूमि सुधार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, नगर आयुक्त नगर निगम समस्तीपुर, जिला योजना पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, महाप्रबंधक उद्योग विभाग समस्तीपुर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।


सात निश्चय -2 (2020-25)
1. निश्चय -१. युवा शक्ति बिहार की प्रगति।
2. निश्चय -२. सशक्त महिला सक्षम बिहार।
3. निश्चय -३. हर खेत तक सिंचाई का पानी।
4. निश्चय -४. स्वच्छ गांव समृद्ध गांव।
5. निश्चय -५. स्वच्छ शहर विकसित शहर।
6. निश्चय -६. सुलभ संपर्कता।
7. निश्चय -७. सबके लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधा।
अन्य कार्यक्रम


1. कोरोना वैक्सीन का पूरे राज्य में नि:शुल्क टीकाकरण।
2. विदेशों में शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए डिजिटल काउंसलिंग सेंटर की स्थापना।
3. दलहन के उत्पादन को बढ़ावा हेतू केंद्र सरकार के सहयोग से किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दलहन की खरीद की व्यवस्था करने का प्रयास।
4. बिहार राज्य के बाहर काम करने वाले कामगारों का पंचायत वार
 डेटाबेस संधारण।


01. युवा शक्ति- बिहार की प्रगति
    सात निश्चय के तहत बिहार में युवाओं के लिए कई कार्यक्रम चलाए गए हैं। उच्च शिक्षा के लिए बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना युवाओं को रोजगार ढूंढने में मदद करने हेतु स्वयं सहायता भत्ता योजना, युवाओं को कंप्यूटर, संवाद कौशल एवं व्यवहार कौशल का प्रशिक्षण देने हेतु कुशल युवा कार्यक्रम जैसे कार्यक्रमों को चलाया गया है। यह सभी कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे।

अब इनके साथ-साथ युवाओं को और बेहतर तकनीकी प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी जिससे उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त हो सके। साथ ही बिहार में उद्यमिता को और बढ़ावा दिया जाएगा जिससे कि वह स्वयं उद्यमी बन सके और अन्य लोगों को भी रोजगार के अवसर उपलब्ध करा सके।
02. उद्यमिता विकास हेतु अनुदान/ प्रोत्साहन RSETTT और LDM के सहयोग से बैंक द्वारा युवाओं के लिए न सिर्फ उच्च स्तर के प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही है, बल्कि उनको अपना उद्धम व्यवसाय लगाने के लिए सरकार मदद करेगी। नया उद्यम अथवा व्यवसाय के लिए 50% अधिकतम ₹500000 तक का अनुदान दिया जाएगा तथा अधिकतम 500000 का मात्र 1% ब्याज पर दिया जाएगा। पैसा लाभुक या उद्यमी के खाता में ट्रांसफर करने का निर्देश दिया गया।


03. सशक्त महिला सक्षम महिला
महिला उद्यमिता हेतु विशेष योजना -
महिलाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजना लाई जाएगी जिसमें उनके द्वारा लगाए जा रहे उद्यमों में परियोजना लागत का 50% अधिकतम ₹500000 तक का अनुदान तथा अधिकतम ₹500000 तक ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा। कुल ₹1000000 भुगतान करने का निर्देश दिया गया।
04. उच्चतर शिक्षा हेतु महिलाओं को प्रोत्साहन -
उच्चतर शिक्षा हेतु प्रेरित करने के लिए इंटर उत्तीर्ण होने पर अविवाहित महिलाओं को ₹25000 तथा स्नातक उत्तीर्ण होने पर महिलाओं को 50000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
05. हर खेत तक सिंचाई का पानी -
हर संभव माध्यम से हर खेत तक सिंचाई का पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
हर खेत तक सिंचाई का पानी क्रियान्वयन हेतु जल संसाधन विभाग/ लघु जल संसाधन विभाग/ राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग/ कृषि विभाग/ उद्यान विभाग/ ऊर्जा विभाग/ ग्रामीण विकास विभाग/ पंचायती राज विभाग को प्रचार-प्रसार के माध्यम से हर खेत तक पानी पहुंचाने का हर संभव तरीके से प्रयास करने का निर्देश दिया गया।
06. स्वच्छ गांव समृद्ध गांव क्रियान्वयन हेतु पंचायती राज विभाग को सर्वे पूर्ण करा कर सभी गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाने का निर्देश दिया गया।
07. ठोस एवम् तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कचरा उठाव हेतु ग्रामीण विकास विभाग के (नोडल विभाग) लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, एलएसबीए एवं पंचायती राज विभाग के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।
08. वृद्ध जनों हेतु आश्रय स्थल के क्रियान्वयन हेतु संबद्ध विभाग नगर विकास एवं आवास विभाग को सहयोग कर संचालित करने का निर्देश दिया गया।
09. गांव गांव तक लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतर उपलब्धता:
स्वास्थ्य केंद्र को नियमित एवं बेहतर रूप से संचालित कर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान किया जाना तथा इन्हें टेलीमेडिसिन के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अनुमंडल अस्पताल एवं जिला अस्पताल से जोड़कर लोगों को चिकित्सीय परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराना एवं अन्य संबंधित कार्य टेलीमेडिसिन को 100% प्रतिशत सुचारू रूप से चलाने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन को दिया गया।


अस्पताल अपग्रेड करने के लिए अस्पताल का चयन कर विभाग को भेजने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया।
10. बिहार राज्य के बाहर काम करने वाले कामगारों का पंचायत वार डेटाबेस संधारित करने का निर्देश श्रम संसाधन विभाग के श्रम अधीक्षक को दिया गया।
उपरोक्त जानकारी ईमेल माध्यम से District  Public Relations Officer, Soochna Bhawan Collectorate Campus, Samastipur, Bihar द्वारा प्रेस कार्यालय को दिया गया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित