राज्य स्तरीय विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता 2021-22 की तैयारी पूर्व की गई समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की गई आयोजित

 राज्य स्तरीय विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता 2021-22 की  तैयारी पूर्व की गई समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की गई आयोजित


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


प्रारंभिक उपचार कोषांग को आवश्यक दवाइयां, खेल संबंधी चोटों के विशेषज्ञ चिकित्सक एवं अन्य सामग्री सभी क्रीड़ा स्थल पर उपलब्ध कराने का जिलाधिकारी ने दिया दिशा- निर्देश

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 मार्च, 2022 ) । समस्तीपुर जिला जनसंपर्क कार्यालय समाहरणालय समस्तीपुर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति सं० : 03 दिनांक 03 मार्च 2022 के माध्यम से दी गई जानकारी मुताबिक बताया जाता हैं की बुधवार दिनांक 02 मार्च 2022 को जिलाधिकारी अध्यक्ष समस्तीपुर राज्य स्तरीय आयोजन समिति की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता 2021-22 की पूर्व तैयारी की समीक्षा की गई।
दिनांक 24 फरवरी 2022 को आहूत बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सफल आयोजन हेतु कोषांग का गठन करने का निर्देश जिला खेल पदाधिकारी को दिया गया था।
जिसके आलोक में जिला खेल पदाधिकारी द्वारा विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया यथा मैदान तैयारी कोषांग, क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजन कोषांग, स्वागत समिति, पंजीकरण कोषांग, आवासन कोषांग, भोजन भत्ता कोषांग, प्राथमिक उपचार कोषांग, यात्रा कोषांग एवं मीडिया कोषांग।


जिलाधिकारी द्वारा सभी कोषांगों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।
मैदान की तैयारी हेतु एक चेक लिस्ट तैयार करने का निर्देश नोडल पदाधिकारी मैदान तैयारी कोषांग को दिया गया।
दिनांक 4 मार्च 2022 तक सभी कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर पुनः तैयारियों को देखने का निर्देश खेल पदाधिकारी को दिया गया।


अन्य जिला से आने वाले खिलाड़ियों एवं तकनीकी सपोर्ट हेतु लोगो की जानकारी प्राप्त करने का निर्देश स्वागत समिति के नोडल पदाधिकारी को दिया गया एवं यह एडवांस में जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया गया कि वे कब किस माध्यम से और कितने की संख्या में समस्तीपुर जिला आ रहे हैं।
मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी को ससमय फिक्सचर, तैयारियों की जानकारी मीडिया से साझा करने का निर्देश दिया गया।


आवासन एवं खेल स्थल पर पेयजल की व्यवस्था शौचालय फागिंग आदि की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश आवासन कोषांग को दिया गया।
प्रारंभिक उपचार कोषांग को आवश्यक दवाइयां, खेल संबंधी चोटों के विशेषज्ञ चिकित्सक एवं अन्य सामग्री सभी क्रीड़ा स्थल पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
दिनांक 4 मार्च 2022 को अंडर-19 खेल प्रतियोगिता वर्ष 2021 22 के आयोजन से पूर्व तैयारियों की फाइनल समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की जाएगी।
उपरोक्त जानकारी प्रेस कार्यालय को ईमेल माध्यम से District  Public Relations Officer, Soochna Bhawan Collectorate Campus!


Samastipur, Bihar द्वारा दिया गया।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments