इंग्लिश स्मार्ट जोन एंव शांति इंफोसिस कम्प्यूटर सेंटर द्वारा किया गया मेधा खोज- 2022 परीक्षा का आयोजन

 इंग्लिश स्मार्ट जोन एंव शांति इंफोसिस कम्प्यूटर सेंटर द्वारा किया गया मेधा खोज- 2022 परीक्षा का आयोजन


जनक्रांति कार्यालय से अशोक कुमार की रिपोर्ट

       गुरु जी नि: शुल्क पढ़ाकर बनाते हैं ऑफिसर

बखरी/बेगूसराय, बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज़ बुलेटिन 28 मार्च 2022)। एक कहावत है कि - 'होनहार बिरवान के होत चिकने पात' जी हां यह वाक्या बखरी प्रखंड के सलौना रेलवे स्टेशन के सामने "ENGLISH SMART ZONE" में

पढ़ रहे सभी विद्यार्थियों के ऊपर सटीक बैठता है। जी हां "ENGLISH SMART ZONE" के डायरेक्टर प्रदीप कुमार चौधरी के द्वारा गरीब व मेधावी विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर मेधा खोज परीक्षा-2022 का आयोजन कर उन्होंने यह साबित कर दिखा दिए कि

यदि विद्यार्थी के अन्दर टाइलेंट है उसे अपने जिंदगी में कुछ अलग कर दिखाना है तो किसी तरह का बाधा उन्हें नहीं रोक सकता है।

इसी कड़ी में प्रदीप कुमार चौधरी के द्वारा मेधा खोज- 2022 परीक्षा का आयोजन किए जिसमें उन्होंने बताए कि  - मेधा खोज महा परीक्षा में जो विद्यार्थी 1st आएंगे उन्हें prize - 100 % शिक्षण शुल्क फ्री एवं 11th का सभी बुक भी फ्री दिया जाएगा ।

वहीं 2nd to 5th Rank लाने वाले सभी विद्यार्थियों को 50 % शिक्षण शुल्क में छूट तथा 6th to 10th Rank लाने वाले सभी विद्यार्थियों को 20 % शिक्षण शुल्क में छूट व 11th to 20 Rank लाने वाले सभी विद्यार्थियों को 10 % शिक्षण शुल्क में छूट दिए जाने की घोषणा करते

हुए इस परीक्षा में सफल हुए सभी विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किए एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना हेतु उन्हें सकारात्मक सोच के साथ संबोधित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

मौके पर संस्थान के शिक्षक के साथ ही सैकड़ों छात्र-छात्रा उपस्थित थे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/संपादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अशोक कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित