बीएड प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भरने की 25 अप्रैल से 17 मई तक की अंतिम तारीख 23 को अधिघोषणा होगा जारी

 बीएड प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भरने की 25 अप्रैल से 17 मई तक की अंतिम तारीख 23 को अधिघोषणा होगा जारी

  जनक्रांति कार्यालय से अशोक कुमार की रिपोर्ट 

 


बीएड अभ्यर्थी 25 अप्रैल से 17 मई तक बिना विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भर सकेंगे     

बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज़ बुलेटिन 30 मार्च 2022) । दो वर्षीय सीईटी बीएड और शिक्षा शास्त्री बीएड 2022 की प्रवेश परीक्षा लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू होगी । 23 अप्रैल को ऑनलाइन आवेदन संबंधित सूचना दी जाएगी । अभ्यर्थी 25 अप्रैल से 17 मई तक बिना विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भर सकेंगे ।

इसके लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी के लिए 1000 रुपए , महिला , बीसी एवं ईबीसी के लिए 750 रुपए और एससी एवं एसटी के लिए 500 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है । इसके साथ ही अभ्यर्थी 18 से 21 मई तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकेंगे । 23 जून को परीक्षा की तिथि संभावित है ।

उक्त बातें जुबली हॉल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में नोडल विवि एलएनएमयू के कुलपति प्रो . एसपी सिंह ने कही । कुलपति ने कहा कि चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए , बीएड एवं बीएससी बीएड 2022 की प्रवेश परीक्षा के आयोजन को लेकर कुछ समय बाद निर्णय लिया जाएगा । वर्तमान सत्र के छात्र - छात्राओं को भी नामांकन का अवसर मिल सके , इसके लिए यह निर्णय लिया गया है ।

कुलसचिव प्रो . मुश्ताक अहमद ने कहा कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के केवल एक महाविद्यालय में बीपीएड की पढ़ाई होती थी । लेकिन राजभवन से स्वीकृति मिलने के बाद विश्वविद्यालय में बीपीएड की पढ़ाई इस सत्र से शुरू हो जाएगी ‌।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/संपादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अशोक कुमार का संवाद प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित