डाक कर्मचारियों का दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का पूर्ण समर्थन रेल डाक सेवा समस्तीपुर के नूर 3 और नूर 4 एवं एनएफपीए आर 3 और आर 4 द्वारा किया गया

 डाक कर्मचारियों का दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का पूर्ण समर्थन रेल डाक सेवा समस्तीपुर के नूर 3 और नूर 4 एवं एनएफपीए आर 3 और आर 4 द्वारा किया गया


जनक्रांति कार्यालय से अर्णव आर्य की रिपोर्ट


वर्तमान की केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों का विरोध होता रहेगा और संघर्ष जारी रहेगा : नवीन कुमार सिंह

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 मार्च, 2022)। राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ बिहार परिमंडल , बिहार , केंद्रीय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर दिनांक 28 मार्च 2022 व 29 मार्च 2022 को डाक कर्मचारियों का दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का पूर्ण समर्थन रेल डाक सेवा समस्तीपुर के नूर 3 और नूर 4 एवं एनएफपीए आर 3 और आर 4 द्वारा किया गया।


नवीन कुमार सिंह , सर्किल सेक्रेटरी नूर 4 बिहार परिमंडल , बिहार के नेतृत्व में समस्तीपुर रेल डाक सेवा द्वारा 22 सूत्री मांगों के लिए जिसमें मुख्य रूप से Old pension scheme , suspended da और कर्मचारियों की भिन्न-भिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों के लिए संघर्ष किया गया।

हड़ताल को सभी कर्मचारी यूनियनों का साथ मिला और यह सुनिश्चित हुआ की वर्तमान की केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों का विरोध होता रहेगा और संघर्ष जारी रहेगा। जब तक की हमारी जायज मांगों को माना नहीं जाएगा। बाईस सूत्री मांगों में सारी मांगे जायज और कर्मचारी हित की हैं ।

इनमें पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करना , प्राइवेटाइजेशन बंद करना , ग्रामीण डाक सेवक के लिए कमलेश चंद्र कमिटी के सिफारिसों को लागू करना, 18 महीने का रोके गए डीए के एरियर का भुगतान किया जाए, सभी ट्रांजिट सेक्शनों की पुनः बहाली, हर संघ के साथ फिजिकल मीटिंग नियमित करना सब मुख्य हैं ।

ग्रामीण डाक सेवकों के प्रति हो रही अन्याय को रोकना और उन सब को मुख्य धारा से जोड़ना मुख्य विषय हैं।

दो दिनों की हड़ताल में पूरे एनबी डिवीजन समस्तीपुर में कहीं भी कार्य सुचारू ढंग से नहीं चल पाया और कर्मचारियों का शत प्रतिशत साथ इस हड़ताल को मिला ।

कर्मचारियों ने अपनी जायज मांगों की प्राप्ति हेतु हड़ताल में शामिल होकर उसे शत प्रतिशत सफल बनाया ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से अर्नव आर्य संवाददाता की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशिव प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित