बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाकर कीर्तिमान रचे इंटर परीक्षा में गुरु जी 30 छात्रों में 24 छात्र हुए अव्वल श्रेणी से पास

 बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाकर कीर्तिमान रचे इंटर परीक्षा में गुरु जी 30 छात्रों में 24 छात्र हुए अव्वल श्रेणी से पास


जनक्रांति कार्यालय से प्रखंड संवाददाता अशोक कुमार की रिपोर्ट


आर्ट्स सक्सेस क्लासेज के छात्र-छात्राओं ने दिखाया इंटरमीडिएट परीक्षा में अपना जलवा 30 में 24 छात्र हुऐ अव्वल श्रेणी से पास


फीस के नाम पर बंद लिफाफे में जो मन करें वहीं राशि गुरु दक्षिणा के रूप में देकर गुरु से आशीष ले ले। ऐसे महान सर को सभी अभिभावक व ग्रामवासी  आदर तथा सम्मान देते नहीं अघा रहे हैं।

गढ़पुरा/ बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 मार्च, 2022) । बेगूसराय जिला के गढ़पुरा प्रखंडान्तर्गत एक ऐसा कोचिंग संस्थान है जहां बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जा रही है। उसका नाम है आर्ट्स सक्सेस क्लासेज  हां, ऐ वाक्या सच है आपको बताते चलें कि गढ़पुरा प्रखंड के सुदुर देहात क्षेत्र रजौर ग्राम निवासी सुरेश यादव के पुत्र राजाबाबू कुमार ने बेगूसराय में आर्ट्स विषय से ऑनर्स पढ़ें और अपने स्वग्राम क्षेत्र में आए उसके बाद उनके सामने अपने क्षेत्र के विभिन्न समस्या सामने आएं जिसमें उन्होंने देखे कि सभी निर्धन विद्यार्थी दशमी पढ़ने के बाद इंटर वर्ग में जाते-जाते अपना-अपना पढ़ाई छोड़ देते थे।

इसपर उन्होंने सभी छात्रों के अभिभावकों से मिले और उनसे कहें कि आप अपने बच्चे को पढ़ने भेजे आप कोचिंग के फीस की चिंता नहीं करें जिससे सभी अभिभावकों ने अपने-अपने बच्चे को पढ़ने भेजे फिर राजाबाबू कुमार सर ने सभी बच्चें को नि:शुल्क पढ़ायें जिसमें उनके पास कुल 30 विद्यार्थी थे ।

जिसमें 24 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए वहीं पर 05 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से तथा 01 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से पास हुए। जिससे सभी अभिभावकों में खुशी का माहौल बना हुआ है।फीस के नाम पर बंद लिफाफे में जो मन करें वहीं राशि गुरु दक्षिणा के रूप में देकर गुरु से आशीष ले ले।

ऐसे महान सर को सभी अभिभावक व ग्रामवासी  आदर तथा सम्मान देते नहीं अघा रहे हैं।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रखंड संवाददाता अशोक कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित