मजदूर की बेटी ने इंटर आर्ट्स की परीक्षा में 400 अंक लाकर किया अपने गांव के साथ ही गरीब पिता का नाम रौशन

 मजदूर की बेटी ने इंटर आर्ट्स की परीक्षा में 400 अंक लाकर किया अपने गांव के साथ ही गरीब पिता का नाम रौशन 


जनक्रांति कार्यालय से कुमारी निकेता की रिपोर्ट



मजदूर पिता की पुत्री दीपांजलि ने की बारहवीं की परीक्षा पास खूशी से फूले नहीं समा रहीं

बखरी/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 मार्च, 2022) । बिहार इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 400 अंक लाकर गरीब मजदूर की बेटी ने किया अपने मजदूर पिता के नाम के साथ गांव का नाम रौशन ।


बताते है की बखरी अनुमंडल के ग्राम हेमरा तिलक टोला मोहन एघू निवासी बब्लू पासवान की पुत्री दीपांजलि कुमारी ने बारहवीं कक्षा में आर्ट्स की परीक्षा में 400 अंक लाकर प्रथम अव्वल अंक से पास कर अपने मजदूर पिता का नाम रौशन किया है। इससे घर में खूशी का माहौल बन गया है। दीपांजलि का कहना है कि वे आगे भी पढ़ाई करना चाहती हैं।
अपनी पुत्री को अच्छे अंक से पास होने की खबर सुनकर मजदूर पिता प्रफुल्लित है। शुभकामनाएं देने वाले की झड़ी लग गई है।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से कुमारी निकेता की रिपोर्ट प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments