गरीबों को एम्बुलेंस मात्र 50 रू० में उपलब्ध कराएगी दीन बंधू फाउंडेशन की टीम,जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा किया रवाना

 गरीबों को एम्बुलेंस मात्र 50 रू० में उपलब्ध कराएगी दीन बंधू फाउंडेशन की टीम,जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा किया रवाना  


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अर्णव आर्य की रिपोर्ट



ई-रिक्शा एंबुलेंस को संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा रवाना करते दीन बंधू टीम के साथ अधिकारी, डॉक्टर, पुलिस पदाधिकारी


जरुरत मंद लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर 9155658109 पर कॉल करने पर सेवा उपलब्ध करायी जाएगी : संस्थापक टीम दीन बंधू

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 मार्च, 2022 )। गरीबों के सहायतार्थ आज दीन बंधू टीम के द्वारा पटेल मैदान में E-Rickshaw Ambulance को संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर गरीबों के सेवा के लिए रवाना किया। बताते है की समस्तीपुर शहर में अब मात्र 50 रुपये में गरीबों को एम्बुलेंस की सेवा मिलेगी।

इतना ही नहीं यह एम्बुलेंस उस जगह भी आराम से पहुंचेगा जहां संकीर्ण रास्ता होने के कारण आम एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाता है। शहर में समाजसेवा के काम में जुटी दीनबंधु फाउंडेशन की टीम ने यह सुविधा शुरू की है।

टीम ने शहरी क्षेत्र के लिए ई-रिक्शा को ही एंबुलेंस में बदल दिया है, जो हर गली और हर दरवाजे तक आसानी से पहुंचेगी।

बुधवार को पटेल मैदान में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अरविंद कुमार झा, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ० गिरीश कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ० सौरभ कुमार, डॉ० संजीव कुमार,

नगर थाना प्रभारी अरुण कुमार राय, सदर अंचल निरीक्षक विक्रम आचार्य ने हरी झंडी दिखा एंबुलेंस को रवाना किया।

मौके पर टीम दीनबंधु के संस्थापक सात्विक सक्सेना ने बताया कि ई-रिक्शा एंबुलेंस के लिए जरूरतमंद से मात्र 50 रुपए लिया जाएगा।

ताकि इसका मेंटेंनेंस खर्च कुछ हद तक पुरी की जा सके।

उन्होंने कहा की हेल्पलाइन नंबर 9155658109 पर कॉल करने पर जरूरतमंद को सेवा उपलब्ध करायी जाएगी।

जिला भू अर्जन अधिकारी ने बताया कि शहर के कई मोहल्लों में एंबुलेंस की बड़ी गाड़ी नहीं जा पाती है।

ऐसी स्थिति में ई-रिक्शा पर बना एम्बुलेंस वरदान साबित होगा।

शहर के किसी भी गली मोहल्लों से जरूरतमंद मरीज को इसका लाभ मिलेगा। लोगों को भी इसमें सहयोग करने की जरूरत है।

मौके पर समाजसेवी ललन यादव, दीनबंधु टीम के सदस्य रजनीश, राहुल, रौशन, रवि, अनुभव, गोपाल, आनंद, मंदिरा पालित,

जुली गुप्ता, पूनम गुप्ता, प्रियंका सिंह एवं दीनबंधु रक्तदान समूह के संचालक राहुल श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद थे।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय से ब्यूरो चीफ अर्णव आर्य की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित