जीविका द्वारा आयोजित रोजगार मेला में 674 बेरोजगारों ने कराया निबंधन 490 बेरोजगारों को मिला रोजगार का अवसर 12 को मिला ऑफर लेटर

 जीविका द्वारा आयोजित रोजगार मेला में 674 बेरोजगारों ने कराया निबंधन 490 बेरोजगारों को मिला रोजगार का अवसर 12 को मिला ऑफर लेटर


जनक्रांति कार्यालय से अनुमंडल ब्यूरो चीफ विनय रंजन कुशवाहा


रोजगार सह नियोजन मेला का जीविका कर्मीयों द्वारा  संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया उद्घाटन


अनुमंडल पदाधिकारी बखरी अशोक कुमार गुप्ता ने अपने हाथों से ऑफर लेटर बेरोजगार युवकों को हस्तगत कराया।

बखरी, बेगूसराय ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 मार्च, 2022 ) ।  जीविका बेगूसराय के द्वारा बेरोजगार युवक/युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बखरी प्रखंड के लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय परिसर में रोजगार सह नियोजन मेला का आयोजन किया गया । उक्त मेला में 12  कंपनी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया । जिनमें LIC, G4S सिक्यूरिटी, होप केयर सर्विसेज इंडिया लिमिटेड, शिव शक्ति बायोटेक,  SBI Life, G4S, उर्वरधरा जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के नाम शामिल हैं. दूर - दराज के बेरोजगार उम्मीदवारों को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने हेतु आयोजन स्थल पर लगाए गए 20 से अधिक स्टालों में बड़ी संख्या में बेरोजगार युवक एवं युवतियों ने अपनी योग्यता के मुताबिक आवेदन जमा किया ।

इस आयोजन में भाग ले रही विभिन्न कंपनियों में पांचवी से लेकर स्नातकोत्तर पास आवेदकों के लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर मिला ।  वहीं तकनीकी विषय जैसे B. Tech, DCA, ITI उतीर्ण युवक युवतियों के लिए भी रोजगार पाने का अवसर प्राप्त हुआ । कुल मिलाकर विभिन्न कंपनियों के द्वारा 987 से अधिक आवेदन प्राप्त किये गए ।  मेला सुबह के 10 बजे से शाम के 04 बजे तक चला । कई चयनित आवेदकों को सम्बंधित कंपनी के द्वारा मेला में ही ऑफर लैटर प्रदान कर दिया गया । अनुमंडल पदाधिकारी बखरी अशोक कुमार गुप्ता ने अपने हाथों से ऑफर लेटर बेरोजगार युवकों को हस्तगत कराया।

वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बखरी प्रखंड के अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, जीविका के डीपीएम तरुण कुमार, राम पुकार प्रसाद , रोजगार प्रबंधक रुपेश किशोर के साथ ही इस रोजगार मेला में जीविका के महेश कुमार चौधरी, नीलू कुमारी, रेखा रानी, बिनोद कुमार विमल समेत कई जीविका कर्मीयों द्वारा  संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।


वहीं कार्यक्रम की शुरूआत जीविका दीदियों के द्वारा आगंतुक के स्वागत हेतु स्वागत गान प्रस्तुत कर किया गया।
कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए जिला परियोजना प्रबंधक ने कहा कि जीविका आज सबकी जरूरत बन गयी है । इसके द्वारा इतने तरह के कार्यक्रमों का सञ्चालन हो रहा है जिससे ग्रामीण स्तर पर गरीबी उन्मूलन तथा महिला सशक्तीकरण को एक नया मुकाम हासिल हुआ है। आज जीविका से जुड़कर ग्रामीण महिलाएं न केवल आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं बल्कि समाज में भी उनका मान सम्मान बढ़ा है। परिवार की आजीविका सुधारने में इनकी भूमिका बढ़ती ही जा रही है । जीविका जीविकोपार्जन के क्षेत्र में बहुत बढ़िया कार्य कर रही है । इससे  गाँव के विकास के साथ ही जिला, राज्य एवं देश का भी विकास हो रहा है. इस कार्य में हम सभी जीविका के साथ कन्धा से कन्धा मिलाकर आगे बढ़ें तभी सम्पूर्ण समाज का विकास हो सकता है। उनलोगों के लिए जीविका एक मजबूत सहारा बनकर उभरा है जो समाज के मुख्य धारा  से वंचित रहे हैं हैं, इस आयोजन के उद्देश्य पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि योग्यता के मुताबिक एक सही रोजगार का अवसर उपलब्ध करवाना सचमुच में बहुत सराहनीय कार्य किया है । आगे उन्होने कहा कि सबसे अच्छी बात यह है कि इस मेले में पांचवीं से परा स्नातक तक के आवेदकों के लिए विकल्प मौजूद है । अपनी बात रखते हुए उन्होने कहा कि अगर आप में कुछ सीखने की ललक है तो जीविका में इसके लिए भी विशेष रूप से प्रावधान किया गया है ।

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य विकास योजना के तहत जीविका की देख रेख प्रशिक्षण केंद्र पर निःशुल्क रूप से आवासीय प्रशिक्षण उपलब्ध करवा रहा है । इस तरह के आयोजन से सबसे अधिक फायदा ग्रामीण लोगों को होता है । कार्यक्रम में आगे उन्होंने  कहा कि जीविका ग्रामीण स्तर पर बहुत बेहतर कार्य कर रही है । जीविका ने लोगों को न सिर्फ जुड़ना सिखाया बल्कि विकास का रास्ता भी दिखाया है ।  उन्होने कहा कि अब गाँव में एक नया परिवर्तन देखने को मिलता है। गाँव की महिलाएं समूह से जुड़कर न केवल बचत करना सीख गयी है बल्कि नित नयी नयी जानकारी प्राप्त करने लगी है ।


वहीं कार्यक्रम का संचालन जीविका के जिला इकाई से आये मानव संसाधन प्रबंधक रंधीर कुमार के द्वारा किया गया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन बखरी प्रखंड के प्रखंड परियोजना प्रबंधक के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला से रोजगार प्रबंधक रुपेश किशोर,  राम पुकार प्रसाद, वेद प्रकाश,, उदय शंकर चन्दन, अनुरोध सिंह,शिव नारायण सिंह, रणजीत कुमार समेत जीविका के कई अन्य पदाधकारी मौजूद थे ।


जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय से अनुमंडल ब्यूरो चीफ विनय रंजन कुशवाहा की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित। 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित