बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के जिला टास्क फोर्स के साथ ही पोषण अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में की गई आयोजित

 बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के जिला टास्क फोर्स के साथ ही पोषण अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में की गई आयोजित


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


जिला आपूर्ति पदाधिकारी के सहयोग से सभी गैस एजेंसी के स्टीकर उपलब्ध कराना जिसे गैस सिलेंडर पर चिपका कर वेंडर को वितरण हेतु उपलब्ध कराया जाने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

प्रत्येक माह की 24 तारीख को बालिका दिवस के आयोजन करने हेतु किया गया विचार विमर्श

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 मार्च 2022) । जिला जनसंपर्क कार्यालय समाहरणालय समस्तीपुर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति सं०:01 दिनांक 10 मार्च 2022 के माध्यम से मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि समस्तीपुर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आईसीडीएस/वन स्टॉप सेंटर/महिला विकास निगम से संबंधित विभागीय कार्यों की समीक्षा/ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के जिला टास्क फोर्स की बैठक एवं पोषण अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में आहूत की गई।


बैठक मे उप विकास आयुक्त, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, सिविल सर्जन, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व प्रशाखा, अनुमंडल पदाधिकारी रोसरा एवं समस्तीपुर सदर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नांकित निर्देश दिए गए:
बेटी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के संबंध में वित्तीय वर्ष 2021 हेतु पूर्व से कार्य योजना अनुमोदित है तथा लोक में विभिन्न कार्यक्रमों के संदर्भ में निम्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया:
01. सिविल सर्जन की अध्यक्षता में PCPNDT (pre-conception &  Pre-Natal diagnostics techniques) Act 1994 के संबंध में सभी डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालकों का संवेदीकरण कार्यक्रम।


02. आईईसी निर्माण जिला/अनुमंडल/प्रखंड मुख्यालय में होर्डिंग सभी प्रखंडों/परियोजनाओं हेतु फ्लेक्स/बैनर/पंपलेट का प्रिंटिंग।
03. विभिन्न स्तरों पर सेमिनार का आयोजन।
04. सभी विद्यालयों में चेतना सत्र के दौरान शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन एवं बाल विकास परियोजना/आंगनवाड़ी केंद्रों पर भी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन।
05. जागरूकता रैली एवं दीवार लेखन/रंगोली जागरूकता।
06. नवाचार:
०१. जिला आपूर्ति पदाधिकारी के सहयोग से सभी गैस एजेंसी के स्टीकर उपलब्ध कराना जिसे गैस सिलेंडर पर चिपका कर वेंडर को वितरण हेतु उपलब्ध कराया जाने का निर्देश दिया गया।
०२. प्रत्येक माह की 24 तारीख को बालिका दिवस के आयोजन करने हेतु विमर्श किया गया।
०३. रोगी कल्याण समिति का पुर्जा पर पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 के संदर्भ में दंड प्रावधान का उल्लेख किया जाने का निर्देश दिया गया।
०४. जिला स्तर से प्रकाशित सभी विज्ञापनों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संबंधित विभिन्न स्लोगन कैप्शन के रूप में दिया जाने का निर्देश दिया गया।
पोषण अभियान अंतर्गत आयोजित जिला समन्वय समिति/पोषण समिति की बैठक हेतु एजेंडा निम्नलिखित है:


01. NHFS -5 के अनुसार न्यूट्रीशनल इंडिकेटर्स के ऊपर चर्चा स्टेट वर्सेस डिस्टिक स्टेटस को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
02. वृद्धि निगरानी तथा गृह भ्रमण का मासिक प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु विमर्श किया गया।
03. वृद्धि निगरानी के ऊपर गत DCAP बैठक के अनुपात में वर्तमान की स्थिति के ऊपर चर्चा एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए।
04. सेविका द्वारा किया जा रहा गृह भ्रमण के संबंध में चर्चा/विश्लेषण से संबंधित विमर्श किया गया एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।
05. पोषण वाटिका के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।
06. जिला स्तरीय वार्षिक अभिसरण कार्य योजना का निर्माण block cap एवं विभिन्न विभागों से विहीत्त प्रपत्र में कार्य योजना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
07. प्रखंड स्तर पर एक व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण करने एवं सारी गतिविधियों यथा अपनी एवं राज्य की निर्देशिका भी हिंदी में डालने का निर्देश जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस को दिया गया।
08. अपने विभाग के सभी बैठक में डीपीएम जीविका, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित एजेंसियां जिससे कार्य लिया जाना है, को बुलाने का निर्देश जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस को दिया गया।
09. फोर्टीफाइड राइस की गुणवत्ता के बारे में घर घर जाकर माताओं को बताने एवं प्रोत्साहित करने हेतु सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देशित किया गया, साथ ही बच्चों के खाने में इसकी उपयोगिता एवं पोषण से संबंधित मार्गदर्शन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही आपूर्ति पदाधिकारी को सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर फोर्टीफाइड राइस ही उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।


10. जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि यदि किसी व्यक्ति के द्वारा सूचना दी जाय की बाल विवाह किया गया है, या किया जा रहा है, तो वह इसकी सूचना पत्र, ईमेल या दूरभाष या किसी अन्य मध्यम से अनुमंडल अधिकारी को दे सकेगा।
11. दहेज प्रथा के उन्मूलन हेतु कार्यान्वित राज्यव्यापी अभियान के अंतर्गत गठित किए जाने वाले टास्क फोर्स की संरचना एवं कार्य से संबंधित विवरणी निम्नलिखित है:
जिला स्तर पर: जिला कल्याण पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिसमें सदर अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक, महिला विकास निगम, परियोजना प्रबंधक महिला हेल्पलाइन तथा एक बुद्धिजीवी/ समाजसेवी शामिल होंगे।
उपरोक्त जानकारी ईमेल से District  Public Relations Officer, Soochna Bhawan Collectorate Campus, Samastipur, Bihar द्वारा प्रेस कार्यालय को दिया गया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित