दो मोटरसाइकिल सवार की अचानक से हुई आमने सामने की टक्कर में एक सवार बचे बाल बाल दूसरा हुआ बुरी तरीकें से घायल

 दो मोटरसाइकिल सवार की अचानक से हुई आमने सामने की टक्कर में एक सवार बचे बाल बाल दूसरा हुआ बुरी तरीकें से घायल


जनक्रांति कार्यालय से प्रखंड संवाददाता अशोक कुमार


      मोटरसाइकिल की टक्कर में हुऐ घायल सवार

गढ़पुरा/बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज़ बुलेटिन 09 मार्च, 2022)। गढ़पुरा प्रखंडान्तर्गत रजौर अखाड़ा चौक पर अचानक कल शाम दो बाइक सवारों के बीच आमने-सामने सड़क मार्ग पर टक्कर हो गई । जिसमें रजौर ग्राम निवासी रामविनय यादव बाल-बाल बचे । वहीं  दूसरी ओर रामपुर ( हसनपुर) निवासी शुभम् कुमार (28वर्ष) के छाती में ज्यादा चोट लगने के कारण ग्रामीण चिकित्सक के प्राथमिक उपचार बाद उनके परिवार के सदस्य आ जाने के कारण उनको आगे के ईलाज के लिए बेगूसराय लेकर चलें गए।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रखंड संवाददाता अशोक कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments