जीविका दीदी के माध्यम से बेरोजगारों के वर्तमान दशा व दिशा संवारने को लेकर आयोजित किया जा रहा है रोजगार सह नियोजन मेला : सी.एम सोनाली कुमारी
जीविका दीदी के माध्यम से बेरोजगारों के वर्तमान दशा व दिशा संवारने को लेकर आयोजित किया जा रहा है रोजगार सह नियोजन मेला : सी.एम सोनाली कुमारी
जनक्रांति कार्यालय से प्रखंड संवाददाता अशोक कुमार
18-50 वर्ष के उम्र वाले सभी बेरोजगारों को रोजगार व विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण संबंधी लाभ दी जाएगी : सी.एम ( सामुदायिक चलचित्र ) सोनाली कुमारी
गढ़पुरा/बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 मार्च, 2022) । हमारे समाज में व्याप्त बेरोजगारी व गरीबी को जड़ से खत्म करने के लिए बिहार सरकार जीविका के माध्यम से राज्य के सबसे नीचे ईकाई ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच कर लोगों के वर्तमान दशा व दिशा संवारने में जुटे हुए हैं।
इसी दरम्यान जिला में DPCU के माध्यम से प्रत्येक वर्ष कई BPIU के सहयोग से रोजगार सह नियोजन मेला का आयोजन करते रहते हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए दिनांक- 09/03/2022 (बुधवार) को श्री लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय सकरपुरा, बखरी (बेगूसराय) में रोजगार सह नियोजन मेला का आयोजन किया गया है ।
जिसमें 18-50 वर्ष के उम्र वाले सभी बेरोजगारों को रोजगार व विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण संबंधी लाभ दी जाएगी। जिसमें देश के नामचीन कंपनियां जो केवल जॉब देने के उद्देश्य से आ रही है- है 1.Atharva kisan horticulture pvt. ltd.,2.Urvarghara Agro pvt. ltd. 3.G. for M. 4.shivshakti Biotech. 5. SBI Life, 6.L&T,7.Hope care, 8. Lic. Bharat F. I. H LTD. (Only for girls)
10.S.E.D.A Pvt.Ltd. एवं अन्य कंपनियां जो केवल प्रशिक्षण देगी जिनमें 1. Accuster, 2. Star Secutech.,3. B. I. P. S system. 4.RSETI आदि।
कंपनियां इस मेले में आ रहे जिससे बेरोजगार युवाओं को बड़े पैमानों पर रोजगार मिल पाएगा। यह जानकारी हमें जीविका के jrp पप्पू राम तथा cm sonali Kumari ने दी।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रखंड संवाददाता अशोक कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments