विश्व यक्ष्मा दिवस पर जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में किया गया यक्ष्मा दिवस समारोह का आयोजन

 विश्व यक्ष्मा दिवस पर जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में किया गया यक्ष्मा दिवस समारोह का आयोजन


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 


विश्व यक्ष्मा दिवस पर निकाली गई यक्ष्मा जागरूकता अभियान को हरी झंडी दिखाकर सीएस ने किया रवाना

समस्तीपुर, बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज़ बुलेटिन कार्यालय  24.मार्च.2022 )। विश्व यक्ष्मा दिवस पर जिला यक्ष्मा केन्द्र , समस्तीपुर के प्रांगण में जिला स्वास्थ्य समिति ( यक्ष्मा ) के तत्वावधान में विश्व यक्ष्मा दिवस समारोह का आयोजन किया गया ।

जिसका विधिवत उदघाटन करते हुए डॉ ० एस ० के ० चौधरी असैनिक शल्य चिकित्सक - सह - मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी , समस्तीपुर एवं डॉ ० विजय कुमार , प्रभारी अपर उपाधीक्षक - सह - सहायक , अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ( संचारी रोग एवं यक्ष्मा नियंत्रण ) , समस्तीपुर ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया ।

मौके पर श्री सौमेन्द्र कुमार दास , जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री आदित्य नाथ झा , जिला योजना समन्वयक , श्री कृष्ण बली कुमार , डाटा सहायक , श्री राजेश कुमार रंजन , श्री अमित कुमार सिंह , श्री गजेन्द्र कुमार सिंह , श्री जन्मजय कुमार , श्री हरेराम यादव , श्री मनोज पासवान , श्री राम तिग्गा , श्री उपेन्द्र प्रसाद , प्रशिक्षु ए ० एन ० एम ० एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी रैली में भाग लिये ।

साथ ही NGO Partner के सहयोगी श्री अमित कुमार वर्मा , सचिव , आशा सेवा संस्थान , श्री संजय कुमार बबलू सचिव , प्रगति आदर्श सेवा केन्द्र , श्री बाबुल करीम , मनोज कुमार , दिनेश्वर कुमार , सी एन कामत , प्लान इंडिया , डा ० शैलजा , हूमान , आहन संस्था एवं DFY के सभी कर्मी रैली में भाग लिये ।

" टी ० बी ० हारेगा , देश जीतेगा " , " समस्तीपुर ने ठाना है - टी ० बी ० दूर भगाना है " , पूरा कोर्स पक्का ईलाज - विश्वसनीय है डॉट्स से ईलाज , जन जन की यही पुकार , टी ० बी ० मुक्त हो बिहार " , स्वस्थ बिहार की क्या पहचान - टी ० बी ० को जाने हर इन्सान " एवं " घर में है अब नहीं टी ० बी ० खुश हैं बच्चे और बीबी इत्यादि जैसे स्लोगन , बैनर के साथ रैली सदर अस्पताल , स्टेडियम मार्केट , समाहरणालय , कचहरी रोड , काशीपुर , लॉ कॉलेज होते हुए सिविल सर्जन कार्यालय परिसर पहुँची ।

तत्पश्चात् सिविल सर्जन के सभागार में समापन कार्यशाला समारोह का आयोजन किया गया । डॉ ० एस ० के ० चौधरी , सिविल सर्जन , समस्तीपुर ने यक्ष्मा पर विशेष एवं विस्तृत प्रकाश डाला । धन्यवाद ज्ञापन संचारी रोग पदाधिकारी डा ० विजय कुमार ने किया ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/संपादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अशोक कुमार द्वारा संप्रेषित कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित