उप-निदेशक निर्मल कुमार दुबे प्रथम नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) की बैठक में शामिल होने के लिए हुआ समस्तीपुर आगमन
उप-निदेशक निर्मल कुमार दुबे प्रथम नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) की बैठक में शामिल होने के लिए हुआ समस्तीपुर आगमन
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय में क्षेत्र प्रमुख धर्मेंद्र राजौरिया ने श्री दुबे का स्वागत किया पुष्प गुच्छ देकर
समस्तीपुर,बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 मार्च, 2022)। गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग, भारत सरकार के उप-निदेशक निर्मल कुमार दुबे प्रथम नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) की बैठक मे भाग लेने हेतु अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जिले में उनका आगमन हुआ।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय में क्षेत्र प्रमुख धर्मेंद्र राजौरिया ने श्री दुबे का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया। उन्होनें क्षेत्रीय कार्यालय के सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए हिन्दी भाषा को आगे बढ़ाने हेतु बहुत ही महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए।
इस कार्यक्रम के तहत वो जिले मे विभिन्न सरकारी विभागों का निरीक्षण करते हुए महत्वपुर्ण सुझाव दिये। प्रथम नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) की बैठक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित की जाएगी।
जिसकी अगुवाई एवं अध्यक्षता जिले का अग्रणी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा किया जाएगा।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments