विद्युत शॉर्ट-सर्किट के कारण लगी आग में दो सहोदर भाईयों की संपत्ति जलकर हुआ खाक
विद्युत शॉर्ट-सर्किट के कारण लगी आग में दो सहोदर भाईयों की संपत्ति जलकर हुआ खाक
जनक्रांति कार्यालय से प्रखंड संवाददाता अशोक कुमार
घटना बाद ग्रामीणों की भीड़ ने दमकल आने से पहले ही आग को बुझा दिया लेकिन घर में रखे सामानों को बचा नहीं सके
गढ़पुरा/बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 मार्च, 2022) । गढ़पुरा प्रखंड के सकड़ा गांव में सोमवार के दिन तेज़ धूप के कारण दो सहोदर भाई राजीव कुमार रंजन व राकेश कुमार रंजन उर्फ इन्दल यादव के घर में शॉर्ट-सर्किट के कारण अचानक आग लग गई । जिससे ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई । उसी दौरान ग्रामीणों ने आनन-फानन में अग्निशमन उड़नदस्ते को फ़ोन कर बताया ।
जब-तक पानी का दमकल घटना स्थल पर पहुंचा तब तक में ग्रामीणों ने अपनी सूझबूझ व सार्वजनिक प्रयास से आग पर काबू पाने में सफल तो हों गए लेकिन उनकी संपत्ति को जलने से नहीं बचा पाए।
वहीं पीड़ित घरवालों का कहना है कि मेरा रुपया, कपड़ा, गहना व कुछ कागजात तथा बेडशीट बुरी तरह से जलकर राख हो गया। मौके पर गढ़पुरा थाना पुलिस, पंचायत के सभी प्रतिनिधि व बहुतायत संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रखंड संवाददाता अशोक कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments