कस्तूरबा गांधी विधालय के शिक्षकों के मानदेय नहीं बढने के कारण भुखमरी के कगार पर पहुंचे, विधायक से लगाई मानदेय वृद्धि दिलाने की गुहार

 कस्तूरबा गांधी विधालय के शिक्षकों के मानदेय नहीं बढने के कारण भुखमरी के कगार पर पहुंचे, विधायक से लगाई मानदेय वृद्धि दिलाने की गुहार


जनक्रांति कार्यालय से कुमारी निकेता की रिपोर्ट


कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षकों ने विधायक से की मानदेय वृद्धि कराने की मांग

बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 मार्च, 2022)। कस्तूरबा गांधी विधालय के शिक्षक मानदेय नही मिलने के कारण पहुंचे भुखमरी के कगार पर विधायक से लगाई मानदेय वृद्धि  दिलाने की गुहार ।

बताते हैं कि चेरिया बरियारपुर विधान सभा क्षेत्र में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विधालय बेगुसराय के अरुण कुमार प्रवीण, सुनील कुमार, रामबालक महतो, अरूण कुमार, संजीव कुमार इत्यादि शिक्षकों ने सामूहिक रुप से स्थानीय विधायक को ज्ञापन देते हुए कहा है की हमलोग कस्तूरबा गांधी बालिका विधालय बेगुसराय में 11वर्षो से कार्यरत हैं , लेकिन हमलोग का मानदेय अत्यंत कम है ।

यह मानदेय विभिन्न पदों के लिये 6000 से 15000 के बीच है । इतने पर भी हमलोग इस मंहगाई के दौर में इस निम्न वेतन पर पारिवारिक भरण पोषण होना संभव नहीं हो पा रहा है । इतने दिनों तक कार्य करने के बाद हमलोग अन्य कार्य को कर सके । ज्ञातव्य हो की के,जी,वी भी के लिए प्रतिवर्ष वित्तीय बजट है । मानदेय वृद्धि कर भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा जाता हैं ।

भारत सरकार द्वारा स्वीकृत भी कर लिया जाता हैं, लेकिन मानदेय बढोतरी बजट में स्वीकृत होने के बाद भी बिहार सरकार शिक्षा विभाग द्वारा वर्तमान मानदेय में वृद्धि नहीं की जा रही है।
शिक्षकों ने विधायक से गुहार लगाते हुए कहा की के,वी,भी कर्मियों के भविष्य के साथ खिलवाल किया जा रहा है ।  फलस्वरूप हम सभी शिक्षकों एवं शिक्षकतर कमिॕयो में निराशा का भाव उत्पन्न हो रहा है ।

शिक्षकों ने सामुहिक रूप से विधायक से अनुरोध करते हुए कहा है कि केजीवीभी के संचालक द्वारा बिहार में मानदेय देने में की जा रही अनियमितता को सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए विधानसभा के सदन सत्र के शुन्य काल में प्रश्न उठाने की कृपा करें ताकि मानदेय वृद्धि हो सके जिससे की हमलोग अपने परिवार का भरण पोषण सुदृढ़ता से निर्वहन कर सकें ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कुमारी निकेता की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित