हसनपुर बाजार के स्थानीय अवैधानिक क्लिनिक में डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन में लापरवाही करने के कारण हुआ एक महिला की दर्दनाक मौत
हसनपुर बाजार के स्थानीय अवैधानिक क्लिनिक में डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन में लापरवाही करने के कारण हुआ एक महिला की दर्दनाक मौत
जनक्रांति कार्यालय से रोषड़ा अनुमंडल ब्यूरो चीफ धीरज कुमार पोद्दार की रिपोर्ट
निजी क्लिनिक के डॉक्टर की लापरवाही के कारण गई एक महिला की जान आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शन
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 मार्च , 2022) । समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंडान्तर्गत रजवा डुमरा के रहने वाली समोरिया देवी का हसनपुर बाजार में स्थानीय किलनिक में डॉक्टर के ऑपरेशन में लापरवाही बरतने के कारण हुआ दर्दनाक मौत ।
जिससे परिजन के साथ ही ग्रामीणों हुऐ आक्रोशित।
आक्रोशित लोगों द्वारा क्लिनिक के समीप हसनपुर बाजार रोड को जाम कर डॉक्टर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे साथ ही प्रशासन से मुआवजा की मांग करने लगे।
आक्रोशित लोगों की भीड़ बढ़ते देख मौके से सरिता किलनिक के डॉक्टर सह प्रभारी के साथ साथ कर्मचारी सभी फरार हो गए ।
वहीं स्थानीय प्रशासन अपनी आंखे बन्द कर मौके से गायब दिखे । बताया जाता है कि समोरिया देवी का कल 3:30 बजे निजी किलनिक में ऑपरेशन किया गया । जिससे मरीज के होश नहीं आने पर देखते ही देखते डॉक्टर फरार हो गए ।
वही परिवार वाले से बात करने पता चला की 5:00 शाम में मरीज की मौत हो गयी।
जाम स्थल पर प्रदर्शन कारियों द्वारा वरीय पदाधिकारी के आने की मांग कर उचित कार्यवाही के साथ ही मुवावजा की मांग की ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा रोषड़ा अनुमंडल ब्यूरो चीफ धीरज कुमार पोद्दार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments