प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को शीघ्र चालू कराने हेतू केवटी विधानसभा के विधायक मुरारी मोहन झा को सौंपा ज्ञापन
प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को शीघ्र चालू कराने हेतू केवटी विधानसभा के विधायक मुरारी मोहन झा को सौंपा ज्ञापन
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
बिहार कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के संयोजक मंडल के प्रतिनिधियों ने केवटी विधानसभा के माननीय विधायक को उनके डरहार स्थित आवास पर भेंट कर ज्ञापन सौंप किया शीघ्रातिशीघ्र चालू कराने की मांग
दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 मार्च, 2022)। दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को शीघ्र चालू कराने हेतु आज दिनांक 06 मार्च 2022 को बिहार कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के संयोजक मंडल के प्रतिनिधियों ने केवटी विधानसभा के माननीय विधायक मुरारी मोहन झा को उनके डरहार स्थित आवास पर भेंट कर ज्ञापन सौंपा गया ।
इस अवसर पर संयोजक मंडल के प्रतिनिधियों में लक्ष्मण झा, सूर्यवंश यादव (प्रवक्ता), उदय शंकर सिंह ( प्रवक्ता), बैद्यनाथ लाल देव, प्रकाश सहनी, अजय चंद्र झा, शशि रंजन , रामानंद पासवान आदि शामिल थे । माननीय विधायक ने इस अस्पताल को शीघ्र चालू कराने हेतु गम्भीरता से लेते हुए विधानसभा में प्रश्न उठाने का आश्वासन दिया ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments