जन औषधि मित्र के रूप में गढ़पुरा प्रखंड के रजौर ग्राम निवासी रामाशीष यादव को प्रधानमंत्री कल करेंगे सम्मानित

 जन औषधि मित्र के रूप में गढ़पुरा प्रखंड के रजौर ग्राम निवासी रामाशीष यादव को प्रधानमंत्री कल करेंगे सम्मानित 


जनक्रांति कार्यालय से प्रखंड संवाददाता अशोक कुमार

जन औषधि की दवा कितना कारगर है और कितनी सस्ती है इसको लेकर 73 वर्षीय रामाशीष यादव के द्वारा क्षेत्र में किया गया भरपूर प्रचार - प्रसार


गढ़पुरा/बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 मार्च, 2022) ।  जन औषधि दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन विज्ञान भवन दिल्ली में 07 मार्च को किया गया है । जिसमें बिहार के बेगूसराय जिले के गढ़पुरा प्रखंड के रजौर निवासी रामाशीष यादव को भी पुरस्कृत किया जायेगा ।




गढ़पुरा बाजार के जन औषधि केंद्र संचालक नितेश कुमार ने बताया कि जन औषधि मित्र के रूप में बेहतर कार्य करने के लिए प्रधानमंत्री के द्वारा सम्मान करने के लिस्ट में इनका नाम आया है । इसके लिए जन औषधि केंद्र के दौरान उन्हें दिल्ली तक रामाशीष यादव को पहुंचने के लिए टिकट भी मुहैया करा दी गयी है ।

उन्होंने बताया कि जन औषधि की दवा कितना कारगर है और कितनी सस्ती है इसको लेकर 73 वर्षीय रामाशीष यादव के द्वारा क्षेत्र में भरपूर प्रचार - प्रसार किया गया । जिससे उनके क्षेत्र के लोगों को प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना का भरपूर लाभ मिला है । उन्हें जब प्रधानमंत्री के द्वारा सम्मानित होने की बात बतायी गयी तो वह काफी खुश हुए । उन्होंने बताया कि मेरे जैसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री सम्मानित करेंगे यह मैं कभी सपने में भी नहीं सोचा था । प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर कम कीमत पर उच्च क्षमता वाली दवा मुहैया करायी जाती है ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रखंड संवाददाता अशोक कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित