अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूम-धाम से राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया

 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूम-धाम से राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


महिला उद्यमी सम्मान समारोह दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, शाखा दिघरा के शाखा प्रबंधक रिंकी कुमारी की अध्यक्षता में की गई आयोजित


महिलाओं के लिए प्रत्येक दिन ही महिला दिवस है। महिलाओं का हमारे जीवन में अमूल्य योगदान है : डीडीएम नावार्ड जयंत विष्णु

पूसा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 मार्च,2022)। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा कस्तुरबा गांधी राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर महिला उद्यमी सम्मान समारोह का आयोजन दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, शाखा दिघरा के शाखा प्रबंधक रिंकी कुमारी की अध्यक्षता में की गई।

उन्होंने अपने जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महिलाएं छोटी छोटी रकम बैंक में जमा कर स्वरोजगार को अपनाकर आत्मनिर्भर बन सकती है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु  ने कहा कि महिलाओं के लिए प्रत्येक दिन ही महिला दिवस है। महिलाओं का हमारे जीवन में अमूल्य योगदान है।

सभी सफल पुरूष के कामयाबी में  महिलाओं का अहम योगदान हैं। उन्होंने महिलाओं को उद्यमी बनने हेतु प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि वित्तीय साक्षरता केंद्र के परामर्शी मृत्युंजय कुमार ठाकुर ने वित्तीय साक्षरता पर विस्तार से प्रकाश डाला।

आगत अतिथियों का स्वागत चंद्रमा बहन प्रांतीय प्रतिनिधि कस्तुरबा गांधी राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट बिहार शाखा वैनी ने किया।

स्वागत गान सर्वोदय उच्च विद्यालय वैनी की शिक्षिका अमृता कुमारी ने प्रस्तुत की। संचालन समाजसेवी पंकज कुमार एवं धन्यवाद कृष्ण कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक रिंकी कुमारी, प्रांतीय प्रतिनिधि चंद्रमा बहन, प्रेमा बहन, शिक्षिका अमृता कुमारी को डीडीएम नाबार्ड श्री विष्णु ने शाॅल से सम्मानित किया।

अपने उद्यम को सफल संचालन करने वाली सशक्त महिलाएं क्रांति देवी, सुनीता देवी, संगीता कुमारी, शारदा देवी, मंजू देवी, संगीता कुमारी को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

ये सभी ने सफल बनने तक की अनुभव साझा किया। मौके पर औसेफा के निदेशक देव कुमार, डीएसपीके के सचिव महेश कुमार, किरण कुमारी, पुनिता कुमारी, मनिषा कुमारी ने अपने अपने विचार रखें।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित