बिहार दिवस की तैयारी से संबंधित जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की गई समीक्षात्मक बैठक आयोजित

 बिहार दिवस की तैयारी से संबंधित जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की गई समीक्षात्मक बैठक आयोजित

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


स्वच्छता कम्पिटीशन का आयोजन नगर आयुक्त के द्वारा नगर निगम स्थित अपने कर्मचारियों के बीच करवाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा दिया गया

नगर आयुक्त नगर निगम समस्तीपुर को निर्देश दिया गया कि शहर में बिहार स्थापना दिवस 2022 का बड़ा बैनर/होल्डिंग मुख्य स्थलों पर लगवाना करेंगे सुनिश्चित

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 मार्च, 2022) । जिला जनसंपर्क कार्यालय, समाहरणालय समस्तीपुर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति सं०:01 दिनांक 16 मार्च, 22 के माध्यम से दी गई जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि आज दिनांक 16 मार्च 2022 दिन बुधवार को जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बिहार दिवस की तैयारी से संबंधित  समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आहूत की गई।

उक्त बैठक में अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण, निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, उप विकास आयुक्त, स्थापना उप समाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी आपूर्ति शाखा, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, डीपीओ आईसीडीएस, सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी, नगर आयुक्त एवं सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा उपस्थित थे।
वहीं उक्त बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नांकित निर्देश दिए गए:


01. बिहार दिवस के अवसर पर सभी कार्यालय प्रधान अपने अपने कार्यालय की साफ सफाई कराना सुनिश्चित करेंगे, तथा सरकारी भवनों/कार्यालयों की सजावट नीली रोशनी से दिनांक 19/03/2022 से कराना सुनिश्चित करेंगे। नगर आयुक्त नगर निगम समस्तीपुर को निर्देश दिया गया कि शहर में बिहार स्थापना दिवस 2022 का बड़ा बैनर/होल्डिंग मुख्य स्थलों पर लगवाना सुनिश्चित करेंगे।
02. सफाई: नगर आयुक्त नगर निगम समस्तीपुर एवं सिटी मैनेजर नगर निगम समस्तीपुर आयोजन स्थल की सफाई की संपूर्ण व्यवस्था करेंगे। समारोह परिसर में सफाई हेतु अस्थाई रूप से 06 सफाईकर्मी आवश्यक उपस्कर के साथ दिनांक 22.03.2022 के लिए प्रतिनियुक्त करेंगे। संपूर्ण कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत पटेल मैदान की सफाई कराना सुनिश्चित करेंगे।


03. आमंत्रण कार्ड: बिहार दिवस 2022 का आमंत्रण कार्ड मुद्रण एवं वितरण नजारत उप समाहर्ता समस्तीपुर कराएंगे। नजारत उप समाहर्ता इसके नोडल पदाधिकारी होंगे। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समस्तीपुर सहयोग प्रदान करेंगे। यह आमंत्रण कार्ड ई० कार्ड के रूप में होगा।
04. प्रभात फेरी: इस अवसर पर उद्घाटन समारोह से पूर्व प्रभात फेरी कराने का निर्णय लिया गया, इसके सफल आयोजन हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी समस्तीपुर एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा समस्तीपुर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस समस्तीपुर को जल जीवन हरियाली के थीम के तहत कार्यक्रम कराने की सारी व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया। प्रभात फेरी 7:00 बजे पूर्वाहन से मगर दही घाट गोलंबर से प्रारंभ होकर ओवरब्रिज होते हुए पटेल मैदान समस्तीपुर में समाप्त होगा। प्रभात फेरी में जल जीवन हरियाली के थीम पर स्लोगन के साथ बच्चों के हाथों में तख्ती रहेगी प्रारंभ स्थल पर तोरण द्वार के साथ अन्य व्यवस्था तथा समापन स्थल पर रिप्लेसमेंट की व्यवस्था अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।

बच्चों को प्रभात फेरी के समापन के बाद दूध एवं बिस्कुट कि व्यवस्था प्रबंधक, मिथिला दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति समस्तीपुर, उप विकास आयुक्त समस्तीपुर के देखरेख में बच्चों के बीच सामग्री का वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे। डीपीएम जीविका समस्तीपुर बिहार दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी हेतु अपना रूट चार्ट तैयार कर लेंगे तथा जीविका दीदी एवं आंगनवाड़ी सेविका को प्रभातफेरी में शामिल कराएंगे, जिसमें जल जीवन हरियाली एवं मद्य निषेध के थीम का स्लोगन होगा यह सारी जिम्मेवारी जिला शिक्षा पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त की रहेगी।
05. पीएचइडी समस्तीपुर पानी में आर्सेनिक की पहचान, पानी की गुणवत्ता संबंधी स्टॉल लगाएंगे एवं 10 प्रखंड में बच्चों के बीच चौपाल कार्यक्रम, कुआं का जीर्णोद्धार स्वच्छता के संबंध में जानकारी देंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी समस्तीपुर द्वारा बच्चों को शामिल कराने की कार्यवाही करेंगे।


06. कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग भवन प्रमंडल समस्तीपुर, रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग का स्टॉल लगाएंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी समस्तीपुर रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग से संबंधित बच्चों को जानकारी देने हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
07. जीविका कार्यालय समस्तीपुर, जल जीवन हरियाली के तहत नर्सरी का मॉडल (एपीकल्चर मॉडल) का स्टॉल लगाएंगे। प्रभात फेरी में जल जीवन हरियाली के थीम के तहत कार्यक्रम की जानकारी देंगे एवं इस संबंध में शपथ लेने की व्यवस्था करवाएंगे।
08. नगर आयुक्त समस्तीपुर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट मॉडल का टीम बनाकर स्टॉल लगाएंगे।
09. दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की तरफ से विकलांगों के कल्याण हेतु 50 ट्राई साइकिल का वितरण करवाएंगे।
10. फूड प्लाजा/सुधा स्टॉल एवं विविध स्टॉल: बिहार दिवस के अवसर पर फूड प्लाजा/सुधा स्टॉल एवं विविध स्टॉल लगाने का निर्णय लिया गया है अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर को निर्देशित किया गया कि स्टॉल लगाने हेतु पटेल मैदान में स्थानों को चिन्हित करते हुए अपने देखरेख में आवश्यक व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे।


11. रेड क्रॉस सोसाइटी समस्तीपुर रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य संबंधी फिजियो थेरेपी शिविर का स्टाल लगाएंगे। बिहार दिवस के अवसर पर रक्तदान करने वाले व्यक्तियों को प्रमाण पत्र देने का निर्देश सिविल सर्जन समस्तीपुर को दिया गया।
12. वृक्षारोपण एवं पेंशन स्वीकृति से संबंधित स्टॉल जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा लगवाया जाएगा।
13. जिला खेल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अपनी देखरेख में  जिला क्रीड़ा संघ समस्तीपुर के सहयोग से खेल के सामग्री यथा-नेट,वॉलीबॉल, सटल, बास्केटबॉल आदि की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे। एवं खेल का आयोजन कराना सुनिश्चित करेंगे।
14. सभी पदाधिकारियों के बीच फोटोग्राफी कंपटीशन,लेखन प्रतियोगिता कंपटीशन कराने का निर्देश प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा को दिया गया।
15. स्वच्छता कंपटीशन का आयोजन नगर आयुक्त के द्वारा नगर निगम स्थित अपने कर्मचारियों के बीच करवाने हेतु निर्देशित किया गया।


16. अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर सदर द्वारा बताया गया कि इस बार 110 वां बिहार दिवस का आयोजन किया जाएगा, इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन में विशेष अतिथियों/कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा।
उपरोक्त जानकारी ईमेल द्वारा District  Public Relations Officer, Soochna Bhawan Collectorate Campus, Samastipur, Bihar द्वारा प्रेस कार्यालय को दिया गया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments