बखरी प्रखंड में एक ऐसा भी स्कूल है जहां के शिक्षक उड़ा रहें हैं नियमों की धज्जियाँ, प्रमुख ने किया औचक निरीक्षण
बखरी प्रखंड में एक ऐसा भी स्कूल है जहां के शिक्षक उड़ा रहें हैं नियमों की धज्जियाँ, प्रमुख ने किया औचक निरीक्षण
जनक्रांति कार्यालय कार्यालय से अनुमंडल ब्यूरो चीफ विनय रंजन कुशवाहा की रिपोर्ट
शिनवरी टोला के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिन्दौरी में बखरी प्रखंड के वर्तमान प्रमुख शिव चंद्र पासवान के साथ उप प्रमुख के पति बलराम कुशवाहा व ग्राम पंचायत बागबान के वर्तमान मुखिया योगेंद्र राय इत्यादि के संयुक्त तत्वाधान में स्कूल का किया गया निरीक्षण
बखरी/बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 मार्च 2022) । बेगूसराय जिला के बखरी प्रखंड अंतर्गत बागबान पंचायत के शिनवरी टोला के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिन्दौरी में बखरी प्रखंड के
वर्तमान प्रमुख शिव चंद्र पासवान के साथ उप प्रमुख के पति बलराम कुशवाहा व ग्राम पंचायत बागबान के
वर्तमान मुखिया योगेंद्र राय इत्यादि के संयुक्त तत्वाधान में स्कूल का निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दरम्यान पाया गया की किचन रूम बाथरूम जैसा लग रहा है, और शिक्षक हाजिरी बना करके फरार पाया गया ।
वहीं ( v) क्लास में पाया गया छात्र की उपस्थिति 09 लेकिन हाजिरी बना हुआ पाया गया 16 छात्रों का रजिस्टर में । ( vi )क्लास में छात्र की उपस्थिति 06 की लेकिन हाजिरी बना हुआ पाया गया 19, का ।
वहीं गुप्त सूत्रों से पता चला है की वहां के कार्यरत शिक्षक महीने के महीने 30 सो दिन फरार ही लगभग रहते हैं।
वहीं बच्चे को मिड डे मील में खिचड़ी और चोखा मिला था जबकि बच्चे को मिलना चाहिए खिचड़ी हरी सब्जी और चोखा ।
अब देखना यह है की इस निरीक्षण में पाये गए त्रुटियों पर प्रमुख या उप प्रमुख के पति के साथ पंचायत प्रधान की क्या कार्यवाही होती है । ऐ आनेवाला समय ही बताऐगा ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनुमंडल ब्यूरो चीफ विनय रंजन कुशवाहा की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments