"खेलेगा बिहार, पढ़ेगा बिहार" माताओं का ऑनलाइन क्वीज प्रतियोगिता का विश्व महिला दिवस पर किया गया आयोजन
"खेलेगा बिहार, पढ़ेगा बिहार" माताओं का ऑनलाइन क्वीज प्रतियोगिता का विश्व महिला दिवस पर किया गया आयोजन
जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट
माताओं का ऑनलाइन क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन का मुख्य उद्देश्य समग्र शिक्षा अभियान, जन शिक्षा निदेशालय अंतर्गत विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के शैक्षणिक स्तर में बदलाव करना था : जन शिक्षा निदेशालय/प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन
समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 मार्च, 2022)। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर "खेलेगा बिहार, पढ़ेगा बिहार" माताओं का ऑनलाइन क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 03-08 मार्च 2022 तक प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के सौजन्य से राज्य स्तर पर किया गया।
यह माताओं का ऑनलाइन क्वीज प्रतियोगिता में समस्तीपुर जिला 23237 माताओं को शामिल कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए पूरे बिहार में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं पूर्णिया जिला 17510 माताओं को शामिल कर दूसरा तथा कटिहार जिला 12225 माताओं को शामिल कर तीसरे स्थान पर रहा।
जिले में क्वीज का आयोजन करवा रहे जन शिक्षा निदेशालय एवं प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन ने बताया कि माताओं का ऑनलाइन क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन का मुख्य उद्देश्य समग्र शिक्षा अभियान, जन शिक्षा निदेशालय अंतर्गत विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के शैक्षणिक स्तर में बदलाव करना था।
जिससे माताओं, अभिभावक के सहयोग से घर के बच्चों को शैक्षणिक गतिविधियों में सहयोग प्रदान हो सके। क्वीज प्रतियोगिता में माताओं के लिए कुल 15 शैक्षणिक प्रश्न पूछे गए थे।
क्वीज प्रतियोगिता में जिले को गौरवान्वित करने के लिए जिला अंतर्गत सभी बीईओ, केआरपी, शिक्षा सेवक, शिक्षक, एचएम, स्वयंसेवक, जीविका सदस्य, माता समूह, अभिभावक एवं जिला स्तर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ साक्षरता, डीपीओ, समग्र शिक्षा, एसआरपी प्रथम संस्था सदस्य के मार्गदर्शन में इस उपलब्धि से जिले में एक खुशी की लहर दौड़ गई है। सभी लोग इस उपलब्धि पर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
प्रखंड स्तर पर समस्तीपुर प्रखंड 3714 माताओं को शामिल कर प्रथम, शिवाजीनगर 3035 माताओं को शामिल कर द्वितीय, मोहनपुर 2545 माताओं को शामिल कर तृतीय, बिथान 2428 माताओं को शामिल कर चौथे एवं वारिसनगर 1815 को माताओं को शामिल कर पांचवें स्थान पर रहें।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments