पर्यावरण व आद्र भूमि संरक्षण हेतु वैटलेंड मित्र को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण

 पर्यावरण व आद्र भूमि संरक्षण हेतु वैटलेंड मित्र को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण


जनक्रांति कार्यालय से संवाददाता अशोक कुमार की रिपोर्ट


प्रशिक्षण सत्र को सही तरीका से संचालित करने में कम्युनिटी मोवीलाइजर पप्पू कुमार पासवान तथा विजय कुमार का रहा अहम योगदान

बेगूसराय, बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज़ बुलेटिन कार्यालय 27 मार्च,2022)। पारिस्थितिकी तंत्र व आद्रभूमि संरक्षण हेतु SEEDS NGO के माध्यम से भारत व नेपाल के सभी वैटलैंड क्षेत्रों को संरक्षित करने हेतु SEEDS NGO के पदाधिकारियों के द्वारा भारत व नेपाल के सभी वैटलैंड वाले क्षेत्रों में वैटलैंड मित्र चयन कर प्रशिक्षण दिया जाता है!

उसी कड़ी के अन्तर्गत 27 मार्च को बेगूसराय जिला के गढ़पुरा प्रखंड के दुनही पंचायत भवन के सभा कक्ष मे प्रशिक्षक निधि कुमारी व अंजलि कुमारी  के द्वारा चेरियाबरियारपुर प्रखंड

के मंझौल-1, मंझौल-2 व मंझौल-3 पंचायत तथा गढ़पुरा प्रखंड के दुनही व रजौर पंचायत के कई वैटलैंड मित्रों ने

शांति पूर्वक प्रशिक्षण लिए प्रशिक्षण दौरान नास्ता व  जल प्रबंध NGO की ओर से किया गया था।

वहीं सभी प्रशिक्षुओं को एक-एक फाइल के साथ एक डायरी व एक -एक कलम दिया गया।

प्रशिक्षण सत्र को सही तरीका से संचालित करने में कम्युनिटी मोवीलाइजर पप्पू कुमार पासवान तथा विजय कुमार का अहम योगदान रहा।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/संपादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अशोक कुमार का संवाद प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित