जीविका संकुल पर मनाया गया धूमधाम से विश्व महिला दिवस समारोह

 जीविका संकुल पर मनाया गया धूमधाम से विश्व महिला दिवस समारोह


जनक्रांति कार्यालय से प्रखंड संवाददाता अशोक कुमार


जीविका संकूल पर आयोजित विश्व महिला दिवस समारोह में उपस्थित महिलाएं

गढ़पुरा/बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 मार्च, 2022) । पूरे विश्व में महिला दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है इसी कड़ी के अन्तर्गत गढ़पुरा प्रखंड के प्रकाश जीविका संकुल स्तरीय संघ रक्शी के कार्यालय पर विश्व महिला दिवस बड़े हर्सोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें एक संकुल अध्यक्षा मीरा देवी ने नारी के
सम्मान दो लाइनें कहीं कि -
स्त्री यदि बहन है,
तो प्यार का दर्पण है..
स्त्री यदि पत्नी है,
तो खुद का समर्पण है,
स्त्री अगर भाभी है,
तो भावना का भंडार है ,
मामी मौसी बुआ है,
तो स्नेह का सत्कार है,
स्त्री यदि काकी है,
तो कर्तव्य की साधना है,
स्त्री अगर साथी है,
तो सुख की शतत् संभावना है,
और अंतिम पंक्ति
स्त्री यदि माँ है
तो साक्षात परमात्मा है।।
वहीं MRP रेणु कुमारी ने अपने बातों को रखतें हुए कहीं कि मां है वो बेटी है वो बहन है वो तो कभी पत्नी है वो जीवन के हर सुख दुख में शामिल है वो शक्ति है वो, प्रेरणा है वो नमन है उन सब नारियों को जीवन के हर मोड़ पर हमारा साथ देती है वो इस मौके पर में रजौर पंचायत के CC -अनिल राम JRP-पप्पू राम आदि मौजूद थे वहीं पर AC अनिल बैठा ने सभी धन्यवाद् देते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा किया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रखंड संवाददाता अशोक कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित