किरण जीविका महिला संकुल संघ द्वारा संचालित ''दीदी की चाय'' स्टॉल का निबंधन एंव परामर्श केन्द्र परिसर में किया गया उद्घाटन

 किरण जीविका महिला संकुल संघ द्वारा संचालित ''दीदी की चाय'' स्टॉल का निबंधन एंव परामर्श केन्द्र परिसर में किया गया उद्घाटन


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


जीविका दीदियों को स्वरोजगार से जोड़ने की कवायद के तहत मंगलवार को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में अनिता दीदी के चाय की दुकान की फीता काटकर की गई शुभारंभ

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 मार्च, 2022)। जिला जनसंपर्क कार्यालय समाहरणालय, समस्तीपुर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति सं० :02 दिनांक 15 मार्च,22 के माध्यम से दी गई जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि 
अब आप जीविका दीदियों के हाथों से बनी चाय का स्वाद ले सकते हैं।


जीविका दीदियों को स्वरोजगार से जोड़ने की कवायद के तहत मंगलवार को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में अनिता दीदी के चाय की दुकान प्रारम्भ की गयी।
किरण जीविका महिला  संकुल संघ द्वारा संचालित 'दीदी की चाय' का उद्घाटन जिला योजना पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक गणेश पासवान, प्रखंड परियोजना प्रबंधक नीलेश कुमार सिन्हा आदि ने सयुंक्त रूप से फीता काटकर किया।


मौके पर जिला योजना पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह ने जीविका के कार्यों की प्रशंसा करते हुए 'दीदी की चाय' जैसे नवाचार के लिए बधाई भी दी। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि छोटे-छोटे प्रयास से बड़ी सफलता हासिल होती है और स्वरोजगार के क्षेत्र में किए गए छोटे-छोटे प्रयास से ही बेरोजगारी को मात दी जा सकती है। उन्होंने दीदी को हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया।


जिला परियोजना प्रबंधक गणेश पासवान ने जीविका द्वारा रोजगार के क्षेत्र में किए जा रहे गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। बीपीएम नीलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि दीदी की रसोई की तर्ज पर दीदी की चाय के दुकान की शुरुआत की गयी। आने वाले दिनों में इस दुकान का और विस्तार किया जाएगा।
मौके पर सामुदायिक वित्त प्रबंधक कुणाल कुमार, प्रबंधक रोजगार अभिषेक आनन्द, एलएचएस प्रियंका, एसी गौतम, सीसी पुष्पलता सहित अन्य कैडर एवं जीविका दीदियां उपस्थित थीं।
उपरोक्त जानकारी ईमेल माध्यम से प्रेस कार्यालय को District  Public Relations Officer, Soochna Bhawan Collectorate Campus Samastipur, Bihar द्वारा दिया गया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित