नाबार्ड संपोषित माॅं लक्ष्मी कृष्क क्लब के तत्वावधान में विशेषज्ञ से भेंट कार्यक्रम तथा उन्मुखीकरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

 नाबार्ड संपोषित माॅं लक्ष्मी कृष्क क्लब के तत्वावधान में विशेषज्ञ से भेंट कार्यक्रम तथा उन्मुखीकरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

किसानों को खेती एवं पशुपालन वैज्ञानिक पद्धति से करने का ओसैफा निदेशक देव कुमार ने किया अपील

पशुओं में होने वाले रोग, उसके उपचार, पशुओं का सही देख-रेख एवं ससमय टीकाकरण की डॉ. पवन कुमार ने दी विस्तृत जानकारी

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 मार्च, 2022)। वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र के कुसैया पंचायत में नाबार्ड संपोषित माॅं लक्ष्मी कृष्क क्लब के तत्वावधान में विशेषज्ञ से भेंट कार्यक्रम तथा उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन माॅं धनमा ज्योति जागृति सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुरेश कुमार के अध्यक्षता में हुई।

जिला पार्षद सदस्य हेमंत कुमार ने किसानों से संगठित होकर कार्य करने का अपील किया। पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पवन कुमार ने पशुओं में होने वाले रोग, उसके उपचार, पशुओं का सही देख-रेख एवं ससमय टीकाकरण की विस्तृत जानकारी दी।

अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के निदेशक देव कुमार ने पशुपालन से संबंधित किसान क्रेडिट कार्ड योजना तथा किसान उत्पादक संगठन पर विस्तार से प्रकाश डाला।

निदेशक श्री कुमार ने किसानों को खेती एवं पशुपालन वैज्ञानिक पद्धति से करने का अपील किया।

जिससे कि किसानों की आय में वृद्धि हो सकें। धन्यवाद ज्ञापन मुख्य समन्वयक राजीव रंजन ने किया। कार्यक्रम में क्लब के सभी सदस्यों के बीच कुदाल का वितरण किया गया।

मौके पर सहायक समन्वयक नन्दन कुमार, पूर्व मुखिया देबु राय, डाॅ. रत्नेश्वर पोद्दार, राजदेव राय, मनोज कुमार राय, कमलेश राय, संजीव कुमार साह, गिरमल साह, राजीव पोद्दार आदि मौजूद थे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments