गरीब पत्रकार के पुत्र को मिला एम०बी०बी०एस० में दाखिला घर में छाई खूशी का माहौल किया गांव का नाम रौशन

 गरीब पत्रकार के पुत्र को मिला एम०बी०बी०एस० में दाखिला घर में छाई खूशी का माहौल किया गांव का नाम रौशन


जनक्रांति कार्यालय से शशि भूषण कर्ण की रिपोर्ट



छात्र अभिजीत भूषण की मां प्रफुल्लित भाव से अपने लड़के को खिलाई मिठाई दी बधाई

वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 मार्च 2022)। समस्तीपुर जिला के वारिसनगर प्रखंड के लाल जो घर पर ही नीट की तैयारी करते हुए परीक्षा देकर पहली बार में जेनरल कोटा से हुआ पास। जेनरल कोटा से Esi medical College patna, , एम०बी०बी०एस० में मिला दाखिला,
कहते हैं,  निगाहों मे मंजिल थी,
गिरे और गिरकर संभलते रहे ॥
हवाओं ने बहुत कोशिश की मगर ये चिराग आंधियों में भी जलते रहे ।

एमबीबीएस के छात्र अभिजीत भूषण मैट्रिक होली मिशन स्कूल दरभंगा से पास किया तथा इंटरमीडिएट Evening एच.एस.एस. स्कूल से पास किया और नीट की तैयारी सेल्फ स्टडी से किया और फर्स्ट अटेम्प्ट में ही बीएएमएस पटना में दाखिला मिला और सेकेंड अटेम्प्ट में ईएसआई मेडिकल कॉलेज पटना में लिया दाखिला । जिससे उसके माता बबीता कुमारी , पिता शशि भूषण कर्ण काफी प्रफुल्लित नजर आ रहे हैं ।

छात्र अभिजीत भूषण को दाखिला मिलने की खबर मिलते ही घर में खूशियां छा गई। परिवार के लोगों ने मेडिकल छात्र अभिजीत भूषण को मिठाई खिलाकर दिया हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। अभिजीत भूषण को मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिल जाने से प्रखंड वासियों में छाई गई खूशी की लहर ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित