उच्च माध्यमिक विद्यालय एकम्बा के प्रधानाचार्य के साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाओं पर विधालय में समय पर नहीं आने का छात्र अभिभावकों ने लगाया आरोप

 उच्च माध्यमिक विद्यालय एकम्बा के प्रधानाचार्य के साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाओं पर विधालय में समय पर नहीं आने का छात्र अभिभावकों ने लगाया आरोप


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ ऋतुराज कुमार के साथ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट


विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष अशोक ठाकुर ने शिक्षा विभाग से शिकायत किया हैं की हम कई बार HM कुमारी रेनू सहित शिक्षक शिक्षिकाओं को बोले लेकिन कोई हमारे बात को अमल नहीं करते हैं..??


शिक्षा को बेहतर बनाने में सबसे पहले टाइम टेबुल की व्यवस्था किया जाय शिक्षक शिक्षिका जहां से भी  हो अपना टाइम पर आवे और टाइम पर जाएं :सरपंच पति रमण साहू

बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 मार्च, 2022) । बेगूसराय जिला के छौराही प्रखंडान्तर्गत एकम्बा पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय एकम्बा शेखाटोल के HM कुमारी रेणु और शिक्षक- शिक्षिकाओं पर समय से विद्यालय नहीं आने  को लेकर लगा गंभीर आरोप ।

उच्च माध्यमिक विद्यालय शेखाटोल के विधालय शिक्षा समिति अध्यक्ष सह उप मुखिया अशोक ठाकुर के साथ ही पूर्व सरपंच पति रमन साहू, रामकुमार सहनी इत्यादि के साथ ही ग्रामीण लोगों ने जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन के संवाददाता से कहां की जब आज 9:30 बजे विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे तो एचएम सहित 06 शिक्षक उपस्थित थे ।

वहीं  05 शिक्षक अनुपस्थित पाये गये । हांलाकि 03 शिक्षिका प्रार्थना होने से पूर्व 20 मिनट लेट पहुंचे जो कि तस्वीर के माध्यम से आप देख सकते हैं । बताते चलें कि विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष ने बताया की यहां के HM कुमारी रेणु के साथ ही कार्यरत शिक्षक - शिक्षिका अपना जागीर समझ लिया है । हमलोग तीन-चार दिन से आते हैं । इनके द्वारा नाहीं मुझे बैठने के लिए बुलाया जाता है और नाहीं मुझे बैठने देते है ।

यही हम शिक्षा विभाग से शिकायत करते हैं । हमलोग कई बार HM कुमारी रेनू सहित शिक्षक- शिक्षिकाओं को बोले की विधालय समय पर आवें लेकिन कोई हमारे बात का अमल ही नहीं करते हैं । वहीं एकम्बा पंचायत के पूर्व सरपंच पति रमन साहू ने बताया की सारी व्यवस्था इसी तरह चरमरा कर चलती है । शिक्षकों की यही कारगुजारियों के कारण बच्चें प्राइवेट स्कूल में जाते हैं, और सरकारी शिक्षक बैठ कर अपना वेतन लेते हैं ।

बच्चे की शिक्षा पर ध्यान नहीं देते हैं । आगे उन्होंने बताया की शिक्षा विभाग से आग्रह करेंगे की शिक्षा को बेहतर बनाने से पहले  टाइम टेबुल की व्यवस्था विधालय में शिक्षकों का सुनिश्चित किया जाय । शिक्षक-शिक्षिका जैसे भी हो अपने टाइम पर विधालय आवे और टाइम पर जाएं । जब HM कुमारी रेणु से जब पत्रकारों ने सवाल किया की आप पे आरोप लग रहा है की आपके द्वारा विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष और ग्रामीण लोग जब आते है तो उनका सम्मान नहीं किया जाता है आप उनका सम्मान नहीं करते हैं तो HM कुमारी रेणु ने बताया सभी दिन लेट नहीं आते है।  जिस दिन लेट से आते है अपना टाइम लेट ही आने का भरवाते है । इसके साथ ही  HM कुमारी रेणु पत्रकारों से उलझ गई । आपको कौन बोला है स्कूल में आने के लिए की पत्रकारों को स्कूल में नहीं आने देने के लिए कहा गया है । प्रधानाचार्य कुमारी रेणु ने   बताया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बोले है की किसी भी  पत्रकार को स्कूल के अंदर नहीं आने देना है ।

ऐ आश्चर्य की बात है की जब प्रधानाचार्य ऐ बोलते हैं की शिक्षा पदाधिकारी मना कर रखे हैं विधालय में पत्रकारों का प्रवेश तो लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहलाने वाले तीन स्तंभों का आधार स्तंभ का जब ऐसे शिक्षक द्वारा अनादर किया गया तो सोचनीय विषय ऐ बन जाता है कि इनका विचार आमजनों के लिए कैसा होगा । फिलहाल इनका कार्य शैली पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है। अब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इन तस्वीरों को देखकर और प्रधानाचार्य की कार्यशैली पर लगे आरोपों पर कितना कार्यवाही करते हैं ऐ आनेवाला समय ही बता सकता हैं ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ ऋतुराज कुमार के साथ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित