कृषि के कम से कम पांच उन्नतिशील उद्यमियों/कृषकों के साथ समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में की गई आहूत

 कृषि के कम से कम पांच उन्नतिशील उद्यमियों/कृषकों के साथ समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में की गई आहूत


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट



जिलाधिकारी द्वारा मछली पालन करने वाले मछुआरों/किसानों से पालन से संबंधित हेचरी निर्माण से संबंधित कार्ययोजना/समस्याओं को जिलाधिकारी द्वारा सुना गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 मार्च, 2022)। समस्तीपुर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में उद्योग (मत्स्य,पशुपालन, गव्य,कृषि,आत्मा, उद्यान,सहकारिता, डेयरी, कंफेड) की समीक्षा बैठक एवं क्लस्टर, मत्स्य, उद्दान,कृषि के कम से कम पांच उन्नतिशील उद्यमियों/कृषकों के साथ समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आहूत की गई।


बैठक में जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, एलडीएम, सुधा डेयरी के प्रतिनिधि, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, जिला पशुपालन पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा उपस्थित थे।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नांकित निर्देश दिए गए:
01. सामान्य/रिटेल की समीक्षा: IOCL के द्वारा बताया गया कि पेट्रोल पंप खोलने हेतु एक्सप्लोसिव डिपार्टमेंट की एनओसी एवं जिला अधिकारी के द्वारा निर्गत एनओसी की जरूरत होती है।
02. मत्स्य: स्वीकृत बल 35 है।
कार्यरत बल 10 है।
जिस में कुल सरकारी जलकरों की संख्या 1254 है।


03. वित्तिय वर्ष 2021-22 में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना पर समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।
04. मछली पकड़ने के प्रतिबंध/दुर्बल अवधि के दौरान मत्स्यपालन संसाधनों के संरक्षण के लिए सामाजिक आर्थिक रूप से पिछड़े हुए सक्रिय पारंपरिक मछुआरों के परिवारों के लिए आजीविका एवं पोषण संबंधि सहायता देने का निर्देश जिला मत्स्य पदाधिकारी को दिया गया।


05. मछली पालन करने वाले मछुआरों/किसानों से पालन से संबंधित हेचरी निर्माण से संबंधित कार्ययोजना/समस्याओं को जिलाधिकारी द्वारा सुना गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। तथा तालाब के ऊपर जल जीवन हरियाली मॉडल को विकसित करना/पोखर के बांधों पर जामुन का पेड़ लगाने का निर्देश दिया गया, जामुन के पत्तों/फल के गिरने के बाद मछलियां खाती है, जिससे उसका अच्छा ग्रोथ होता है।
06. लीज लेने से संबंधित अंचल कार्यालय से जिन किसानों/उद्यमियों को समस्या आती है, उसे अंचल अधिकारी के साथ वीसी के माध्यम से जिलाधिकारी द्वारा समस्या का सॉर्ट आउट कर देने का आश्वासन दिया गया।
07. पशुपालन: जिले में कुल पशु चिकित्सालयों की संख्या 40 है।
जिले में पदस्थापित कुल पशु चिकित्सकों की संख्या 23 है।


अनुमंडलीय पशु चिकित्सालय समस्तीपुर(24*7) , 01 है।
कुल गर्भाधान केंद्रों की संख्या 22 है। जिसमें 19 केंद्र कार्यरत है। 03 उप केंद्र कार्यरत है।
08. कड़कनाथ मुर्गी पालन करने के बारे में सुझाव दिया गया। पशुपालन पदाधिकारी को इसके पालन हेतु जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि इसके पालन से परिवार की अच्छी उन्नति हो सकती है। अभी मार्केट में कड़कनाथ मुर्गे एवं अंडे का वृहत्त तौर पर मांग है, और काफी महंगा मांस और अंडा बिकता है। (मांस करीब ₹700/- प्रतिकिलो, अंडा ₹12 प्रति पीस)
09. उद्यान: मुख्यमंत्री बागवानी मिशन का भौतिक एवं वित्तीय उपलब्धि प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।
10. मशरूम की खेती को और बढ़ावा देने हेतु अपने स्तर से प्रचार प्रसार करने/जागरूकता फैलाने का निर्देश जिला उद्यान पदाधिकारी को दिया गया।
11. हल्दी के उन्नत किस्म के बीज यथा काली हल्दी/अचार बनाने वाली हल्दी के किस्म का उत्पादन एवं बाहर से बीजों का आयात कर अपने जिले में खेतों में लगाने/बोने का निर्देश दिया गया।


12. इस बैठक में जिस भी विभाग ने अपने किसानों/पशुपालकों/उद्यमियों को नहीं बुलाया है, अगली बैठक से अपने अधीनस्थ किसानों/मछली पालको/ मधुमक्खी पालकों/ उद्यमियों को बुलाने का निर्देश दिया गया। उपरोक्त जानकारी ईमेल माध्यम से District  Public Relations Officer, Soochna Bhawan Collectorate Campus, Samastipur, Bihar द्वारा प्रेस कार्यालय को दिया गया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित