DLCC (बैंकिंग) की जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में की गई समीक्षात्मक बैठक आयोजित

 DLCC (बैंकिंग) की जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में की गई समीक्षात्मक बैठक आयोजित


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


समस्तीपुर सदर अंतर्गत बिहार दिवस के अवसर पर बिहार दिवस के दिन से तीन सुधा बूथ ओपनिंग करने का निर्देश दिया गया। जिसमें नगर आयुक्त को शहर में जगह चयनित कर देने हेतु जिलाधिकारी द्वारा दिया गया निर्देश

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 मार्च, 2022 ) । जिला जनसंपर्क कार्यालय, समाहरणालय समस्तीपुर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति सं०:03 दिनांक 15 मार्च,22 द्वारा दी गई जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि आज मंगलवार दिनांक 15 मार्च 2022 को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्त अध्यक्षता में DLCC (बैंकिंग) की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आहूत की गई।
बैठक में उप विकास आयुक्त, प्रभारी पदाधिकारी बैंकिंग प्रशाखा, नगर आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, एलडीएम, सभी बैंकों के प्रतिनिधि, डीपीएम जीविका, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय प्रशाखा, एवम् सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।


बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित निर्देश दिए गए:
01. सभी बैंकों का क्रमवार समीक्षा की गई। CD ratio/loan disbursement/ACP/SLBC/DLBC इत्यादि मुद्दों पर विमर्श किया गया।
02. जिला पशुपालन कार्यालय की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में बतलाया गया कि 3306 आवेदन संग्रह किया गया, 2058 आवेदन सैंक्शन हेतू बैंक को भेजा गया, 778 आवेदन बैंक द्वारा सैंक्शन किया गया। यह डाटा kcc हैतू जिला पशुपालन कार्यालय से सभी बैंक को भेजा गया है।
03. जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि किसानों द्वारा जो आवेदन ऋण हेतु भेजा गया है, और उसमें कुछ त्रुटि के कारण बैंक द्वारा रिजेक्ट कर दिया गया है, उसे पुनः करेक्शन कर सभी कागजात को बैंक भेजना सुनिश्चित करेंगे।
04. केसीसी हेतु मत्स्य विभाग से कुल 177 आवेदन प्राप्त किए गए, जिसमें 155 आवेदन सैंक्शन हेतु बैंक भेजे गए। 40 आवेदनों का सैंक्शन बैंक द्वारा किया गया।


05. State Bank of India 16479 target for total no. Of kcc accounts 2021-22,
Target for total kcc accounts amount- 16598,
Total number of kcc accounts sanctioned- 21212,
Amount disbured under total kcc amount disbured (in lakh)- 17256,
No. Of kcc accounts renewal in percentage (%)- 128.72%
06. जीविका द्वारा हल्दी पाउडर के निर्माण कार्य की समीक्षा की गई। एवं इसकी गुणवत्ता की काफी सराहना की गई। पूसा,कल्याणपुर, मोरवा,समस्तीपुर सदर में इसका निर्माण कार्य कराया जा रहा है। डीपीएम जीविका द्वारा बताया गया कि मार्केट से बहुत अच्छा फीडबैक मिल रहा है।


07. समग्र गव्य विकास योजना 2021-22 के तहत बैंक में अग्रसारित आवेदन इस प्रकार हैं: -
बैंक ऑफ़ बड़ौदा ..04
बैंक ऑफ इंडिया ..07
केनरा बैंक .. 04
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया .. 19
पंजाब नेशनल बैंक.. 13
इंडियन बैंक .. 10
भारतीय स्टेट बैंक .. 30
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया .. 11
उक्त बैंकों द्वारा आवेदन भेजे गए।
08. Comfed: मिल्क प्रोसेसिंग कैपेसिटी 4.5 लाख लीटर समस्तीपुर जिले की क्षमता है। सुधा के एमडी द्वारा बतलाया गया। लेकिन 3 लाख लीटर की आपूर्ति पूरी नहीं कर पाते हैं।
09. प्रत्येक ब्लॉक/पंचायतों में सुधा का एक आउटलेट खोलने का निर्देश सुधा के एमडी को दिया गया। साथ ही समस्तीपुर सदर अंतर्गत बिहार दिवस के अवसर पर बिहार दिवस के दिन से तीन सुधा बूथ ओपनिंग करने का निर्देश दिया गया। जिसमें नगर आयुक्त को शहर में जगह चयनित कर देने हेतु निर्देशित किया गया।
10. डीपीएम जीविका द्वारा बताया गया कि 261 बैंक सखी अभी समस्तीपुर जिले में जीविका के तहत कार्यरत है, जिसे बढ़ाकर जिले के सभी पंचायतों में एक-एक बैंक सखी योगदान/अधिष्ठापन कराने का निर्देश डीपीएम जीविका को दिया गया।


11. सभी बैंकर्स समिति को निर्देश दिया गया कि सेफ्टी मेजर्स के दृष्टिकोण से 2-3 कैमरा बैंक के बाहर पार्किंग एरिया में, एवम् और  अंदर बैंक में सभी ऑथेंटिक पॉइंट पर लगवाएं जहां से पूरा बैंक खबर हो जाए।
साइबर फ्रॉड से बचाव हेतु प्रचार प्रसार करें, लोगों में जागरूकता फैलाएं। पासबुक पर भी संभव हो तो कुछ सावधानी निर्देश छपवाएं। एटीएम देते समय भी ग्राहकों को जागरूक करें। सभी प्रकार के साइबर क्राइम से बचाव के बारे में बताने का निर्देश दिया गया।
साइबर फ्रॉड अंतर्गत कोई भी कस्टमर इसका शिकार ना हो उसका विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया।
आए दिन CSP के एजेंट के लूट की घटना प्रकाश में आ रही है, इसके लिए सभी बैंकर्स को निर्देशित किया गया कि सभी सीएसपी के एजेंट के साथ बैठक कर निर्देशित करें कि वह जब भी बैंक से अमाउंट ट्रांजैक्शन के लिए आते हैं, तो पहले थाना को सूचित कर दें, थाना उसके साथ बैंक तक आने जाने में मदद करें ।


उपरोक्त जानकारी ईमेल माध्यम से District  Public Relations Officer, Soochna Bhawan Collectorate Campus Samastipur, Bihar द्वारा प्रेस कार्यालय को दिया गया।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित