मानवता को समर्पित रक्तदान शिविर में संत निरंकारी मंडल के 127 अनुयायियों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

 मानवता को समर्पित रक्तदान शिविर में संत निरंकारी मंडल के 127 अनुयायियों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अर्णव आर्य की रिपोर्ट


मानवता को समर्पित रक्तदान शिविर उपरांत मुक्ति पर्व समागम का किया गया आयोजन

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 अप्रैल, 2022)। संत निरंकारी चेरिटेबल संस्थान दिल्ली द्वारा संत निरंकारी सत्संग भवन , जूटमिल रोड . समस्तीपुर में आयोजित रक्त दान शिविर , समस्तीपुर में निरंकारी अनुयायियों ने रक्त दान किया । अवसर पर पी ० एम ० सी ० एच ० , पटना की टीम ने 127 युनिट, ब्लड बैंक समस्तीपुर की टीम ने 127 यूनिट ब्लड संग्रह किया ।

उक्त रक्तदान शिविर का उद्घाटन निरंकारी सद्गुरू माता सुदिक्षा जी महाराज के द्वारा वर्चुअली देश भर के 250 स्थानों पर आयोजित किया गया । रक्तदान शिविर के अवसर पर आयोजित मुक्ति पर्व समागम की अध्यक्षता यमुना प्रसाद ने किया।

उन्होंने अपने प्रवचनों के द्वारा मिशन के विचार धारा को प्रचारित प्रसारित करते हुए अपने जीवन की अन्तिम साँस मानवता को समर्पित करने वाले संत बाबा गुरबचन सिंह , चाचा प्रताप सिंह , माता बुद्धवन्ती जैसे सन्तों को शर्द्धाजंली देते हुए कहा कि इन सभी सन्तों का मानवता की रक्षा हेतु एक ही कथन था कि रक्त मानव नाड़ियों में बहे , नालियों में नहीं ।

प्रीत , प्यार , नम्रता , सदविचार , निर्मल सह - अस्तित्व एवं मिलवर्तन की भावना मानवता को अपने सभी सांसारिक कार्य करते हुए भी परमार्थ की ओर अग्रसारित करती है , जो विश्व बंधुत्व की भावना को चरितार्थ करती है ।


मौके पर यमुना प्रसाद , रामकरण शर्मा , बच्चा शर्मा , विनोद कुमार महाराज , राजेश पासवान , मिथलेश जी, विमल बहन , अलका सहित सैकड़ों की संख्या में संत महात्मा उपस्थित होकर भक्तिमय भजनों एवं विचारों श्रवण किया ।

अवसर पर सेवादल रैली , विशाल लंगर का भी आयोजन किया गया । रक्तदाताओं में शकुन्तला कुमारी, शिवशंकर महतो, राजीव कुमार, विष्णुदेव महतो, शंकर महतो, प्रमोद कुमार सिंह, सुभद्रा देवी,आशीष कुमार, राजेश कुमार, नवीन कुमार इत्यादि मुख्य है।


उपरोक्त जानकारी प्रेस संवाददाता को विनोद कुमार महाराज संत निरंकारी मंडल , शाखा - समस्तीपुर द्वारा दिया गया।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ अर्णव आर्य की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित