यात्री भरी पिकअप वैन गड्ढे में पलटी,एक किशोरी की हुई घटना स्थल पर ही मौत ,13 लोग हुए घायल , पांच की हालात नाजुक

 यात्री भरी पिकअप वैन गड्ढे में पलटी,एक किशोरी की हुई  घटना स्थल पर ही मौत ,13 लोग हुए घायल , पांच की हालात नाजुक

जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट


     सड़क दुर्घटना में घायल पीड़ितों का चल रहा ईलाज

बछवाड़ा/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 अप्रैल,2022 ) । बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी दो पंचायत के बेगमसराय गांव स्थित एनएच 28 पर गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिकअप वैन पलटने से जहां एक किशोरी की मौत हो गई । वहीं एक पुरुष समेत तेरह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये ।

स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में भर्ती कराया गया । जहां डॉक्टर ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद पांच लोगों की नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया ।

शष आठ लोगों का स्थानीय पीएचसी में इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर देसुआ गांव निवासी सुनील राय का 12 वर्षीय पुत्री मुन्नी कुमारी के रूप में किया गया।

जबकि घायल व्यक्ति की पहचान समस्तीपुर जिले के शिवाजी नगर थाना क्षेत्र के बंदार गांव निवासी रामबली राय ,समस्तीपुर जिले के अंगार घाट थाना क्षेत्र के विरगामा अंगार घाट गांव निवासी उषा देवी, प्रियंका कुमारी, आरती कुमारी ,रामरति देवी, पूनम देवी, सुशीला देवी, अनीता देवी, ललिता देवी, रुक्मिणी देवी, अंकुश कुमार , गुड्डू कुमार ,सुडडू कुमार कुंदन कुमार चंदन कुमार के रूप में किया गया है ।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि समस्तीपुर जिले के अंगार घाट थाना क्षेत्र के वीरगामा गांव निवासी नीरस राय एवं बतहू राय के पुत्र के मुंडन संस्कार समारोह में शरीक होने घर के अन्य सदस्य एवं रिश्तेदारों के साथ जा रहे थे इसी क्रम में बछवाड़ा थाना क्षेत्र के बेगम सराय के समीप तेघड़ा की ओर से तीव्र गति से आ रहे अनियंत्रित एक तेल टैंकर ने  पिकअप वैन को चकमा दे दिया जिससे कि पिकअप  वैन गहरे गड्ढे में पलट गई ।

जिससे 12 वर्षीय मुन्नी कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । वहीं तेरह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । उन्होंने बताया कि पिक अप वैन में करीब बाइस लोग सवार थे । सभी घायल एवं मृतक आपस में सगे संबंधी हैं। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना बछवारा थाना पुलिस को दी ।

घटना की सूचना पाकर बछवारा थाना पुलिस घटनास्थल बेगमसराय गांव स्थित एनएच 28 पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर  आगे की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है ।  गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया है जबकि शेष आठ लोगों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में चल रहा है ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित