संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
जनक्रांति कार्यालय से ऋतुराज के साथ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर लोगों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
बेगूसराय, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 अप्रैल, 2022)। बेगूसराय जिला के बखरी नगर परिषद क्षेत्र संख्या 01 के पार्षद पिंकी कुमारी की अध्यक्षता में अपने आवास पर संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रामशंकर पासवान मौजूद रहे ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री पासवान ने बताया कि बाबा साहब के योगदान को हम लोग जन्म जन्म तक नहीं भुला सकते उनके किए गए कार्यों को
आज जीवन में शत-प्रतिशत उतारने की जरूरत है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बाबा साहब ने गरीब दलित अकलियत एवं पिछड़ों के लिए जो कार्य किया,वह काफी सराहनीय है ।
जिसके बल पर आज पिछड़े दलित भारत के अनेक क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रहे हैं ।
कार्यक्रम के दौरान नगर पार्षद पिंकी देवी के द्वारा अपने क्षेत्र के इंटर और मैट्रिक में सफल दर्जनों छात्र-छात्राओं के बीच बैग- कॉपी- कलम, बिस्किट- चॉकलेट इत्यादि चीजों का भी वितरण किया गया।
मौके उपस्थित गणमान्य लोगों में मुख्य रूप से रवि कुमार, विजय मुखिया, रामनंदन राम, प्रधानाध्यापक सुनील शर्मा, पवन कुमार शिक्षक इत्यादि शामिल थे ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ऋतुराज के साथ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments