बखरी क्षेत्रवासियों के लिए शिक्षा जगत में एक स्वर्णिम अध्याय की हुई शुरूआत,रामपुर में 5 करोड़ 5 लाख रुपये की लागत से बनेगा डिग्री कॉलेज

 बखरी क्षेत्रवासियों के लिए शिक्षा जगत में एक स्वर्णिम अध्याय की हुई शुरूआत,रामपुर में 5 करोड़ 5 लाख रुपये की लागत से बनेगा डिग्री कॉलेज


जनक्रांति कार्यालय से अशोक कुमार के साथ विनय रंजन कुशवाहा की रिपोर्ट

वर्षों का सपना बखरी प्रखंड वासियों का हुआ साकार


स्थानीय विधायक सूर्यकांत पासवान ने अपने कर कमलों के द्वारा डिग्री कॉलेज के भूमि पूजन कार्य किया सम्पन्न बखरी के रामपुर में 05 करोड़ 05 लाख रुपये के लागत से बनेगा डिग्री कॉलेज

बखरी/बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 अप्रैल, 2022)। बखरी प्रखंड अन्तर्गत रामपुर कॉलेज के फील्ड में बखरी विधानसभा के स्थानीय विधायक सूर्यकांत पासवान ने अपने कर कमलों के द्वारा डिग्री कॉलेज के भूमि पूजन का कार्य संपन्न किया।

यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि विधायक जी अपने चुनाव के दौरान हम लोगों से जो वादे किए उन्होंने आज निभा दी हैं, जिससे इस क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह व खुशी देखी जा रही हैं।


डिग्री कॉलेज निर्माण करने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी कन्हैया कांट्रैक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड के इंजीनियर का कहना है कि लगभग 18 महीनों के भीतर भवन का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।

काॅलेज भवन में कुल 12 क्लास रूम, प्रयोगशाला के लिए चार कमरा, एक सेमिनार हॉल, कैंटीन, काउंसलिंग रूम, वेटिंग रूम, कान्फ्रेंस हाॅल, आफिस, स्टाफ रूम, प्रिंसिपल व वाइस प्रिंसिपल रूम, स्टोर रूम, अकाउंट्स रूम के अलावा प्रत्येक फ्लोर पर तीन टायलेट्स का निर्माण होगा। 


डिग्री कॉलेज के भूमि पूजन करने के दौरान विधायक श्रीकांत पासवान ने कहा की यहां के 1,70000 मतदाताओं के समक्ष हमने जो वादा किया था । उसे आज  पूरा कर दिया हैं।

डिग्री कॉलेज के लिए हम लगातार बखरी से लेकर पटना तक दौड़ते दौड़ते यह कार्य पूरी कर सका। मेरे लगातार प्रयास के कारण ही यह कार्य संभव हो पाया है।

उसी का परिणाम है कि आज मैं अपने विधानसभा वासियों को डिग्री कॉलेज का सौगात दे रहा हूं। और आने वाले अगले सत्र से बच्चों का नामांकन इस कॉलेज में होंगे।


इस शुभ मौके पर भाकपा अंचल मंत्री शिव सहनी, राजद के वरिष्ठ नेता मनोहर केशरी, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप केशरी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलेश कंचन, जन पहल के संयोजक विकास वर्मा, बखरी अधिवक्ता संघ के सचिव गौरव कुमार, शिक्षक प्रेम किशन, राजीव कुमार, भाकपा कार्यकारी अंचल सचिव सुरेश सहनी, यूथ फेडरेशन नेता जितेंद्र जीतू, पूर्व नगर पार्षद नीरज नवीन, एआईएसएफ नेता मो.शबाब, सोनू कुमार, गढ़पुरा भाकपा अंचल मंत्री विपिन कुमार सिंह, राम किशोर प्रसाद, राजीव यादव,नावकोठी भाकपा अंचल मंत्री चंद्रभूषण चौधरी सहित विभिन्न संगठन के संजय महतों, राजू सिंह, राटन मुखिया प्रतिनिधि सुरेश राम, अरुण चौहान, मो.मुस्तफा आदि लोग उपस्थित होकर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हमसब के तरफ से बखरी विधायक सूर्यकान्त पासवान जी को बहुत-बहुत धन्यवाद जिनके लगातार प्रयत्न शील रहने का सुखद परिणाम हासिल हुआ है।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अशोक कुमार के साथ विनय रंजन कुशवाहा की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित