समस्तीपुर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की गई AES/JE मस्तिष्क ज्वार, heat action plan/हीट स्ट्रोक, आपदा बाढ़ प्रबंधन संबंधी समीक्षात्मक बैठक का आयोजन

 समस्तीपुर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की गई AES/JE मस्तिष्क ज्वार, heat action plan/हीट स्ट्रोक, आपदा बाढ़ प्रबंधन संबंधी समीक्षात्मक बैठक का आयोजन


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


स्वाइन फीवर/स्वाइन फ्लू से संबंधित मुद्दों पर डीपीएम जीविका एवं भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी आपस में सामंजस्य कर एक बैठक कर लेने का दिया गया निर्देश

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 अप्रैल, 2022 )। जिला जनसंपर्क कार्यालय समाहरणालय समस्तीपुर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति सं०:01 दिनांक 11 अप्रैल 2022 के माध्यम से दी गई जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि समस्तीपुर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में AES/JE मस्तिष्क ज्वार, heat action plan/हीट स्ट्रोक, आपदा बाढ़ प्रबंधन संबंधी समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आहूत की गई।


उक्त बैठक में अपर समाहर्ता,सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, स्थापना उप समाहर्ता, जिला आपदा प्रबंधन प्रभारी पदाधिकारी, डीपीएम जीविका, डीपीओ आईसीडीएस, डीपीएम हेल्थ, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व प्रशाखा, संबंधित अंचल अधिकारी एवं सभी बीपीएम जीविका उपस्थित थे।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नांकित निर्देश दिए गए:


01. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 2685 स्कूलों में से 2000 विद्यालयों में 'चमकी को धमकी' से संबंधित प्रचार किया गया है, एवं प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है, शेष 685 विद्यालयों में भी कार्य प्रगति पर है।
02. डीपीएम जीविका द्वारा बताया गया कि सभी बच्चे जिसकी उम्र 15 वर्ष तक है उसके बीच विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जीविका के तहत एंबुलेंस की उपलब्धता हमेशा बनाए रखा जाता है। 1191 प्रभात फेरी अब तक जीविका के तहत निकाला जा चुका है।
एंबुलेंस का नंबर (102) प्रचार प्रसार के तहत ग्रुपों के माध्यम से किया जा रहा है।
03. ग्रामसभा कराने एवं इसके तहत प्रचार प्रसार कराने हेतु जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा बतलाया गया के 14 अप्रैल को ग्राम सभा हेतु तिथि निर्धारित है।


04. स्वाइन फीवर/स्वाइन फ्लू से संबंधित मुद्दों पर डीपीएम जीविका एवं भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी आपस में सामंजस्य कर एक बैठक कर लेने का निर्देश दिया गया। जिसमें सूअर के रखरखाव एवं लेयर फार्मिंग संबंधित विशेष मुद्दा हो।
05. खाद्य एवं उपभोक्ता परिवार को निर्देशित किया गया के हंगर डेथ के संबंध में जीविका की मदद लेकर एक बैठक कर लेना है एवं संबंधित आवश्यक कार्रवाई करना है।
06. पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता द्वारा बतलाया गया के प्री मानसून और पोस्ट मानसून का टेस्ट समय-समय पर करवाते रहते हैं। चापाकल मरम्मती के तहत अब तक 983 चापाकलों की मरम्मत ही करवाया जा चुका है।


07. जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कार्ययोजना के अनुसार प्रखंडवार एंबुलेंस की सूची सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं सिविल सर्जन को भेजा गया है।
08. जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विकास मित्र के सहायता से प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है कि बच्चों को भूखे पेट नहीं सोने देना है। सुरक्षा का ख्याल रखना है। इत्यादि।


09. सभी मेडिसिन की सूची का पीएचसी वार संख्या उपलब्ध कराने का निर्देश डीपीएम हेल्थ को दिया गया।
10. सभी पीएचसी के कंट्रोल रूम के दूरभाष के वेरिफिकेशन का निर्देश आपदा प्रबंधन प्रभारी को दिया गया।
11. डीपीओ आईसीडीएस द्वारा बताया गया कि सभी सेविकाओं की मदद से *'चमकी को धमकी'* वाला संदेश ग्राम मोहल्लों में प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तरफ से नाड़ी चौपाल कार्यक्रम करवाया जा रहा है। बच्चों को मीठा खिलाने खासकर रात में, पर जोर देने के लिए माताओं को समझाया जाता है। आंगनवाड़ी केंद्र पर चीनी के शरबत बनाकर रखने एवं दोपहर को बच्चों को पिलाने हेतु आईसीडीएस द्वारा आंगनवाडी सेविकाओं को निर्देशित किया गया है।

12. Aes/JE से बचाव हेतु 'क्या करें क्या ना करें' का प्रचार- प्रसार कराने हेतु जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।
13. स्वास्थ्य विभाग से aes/je कीट वितरण की समीक्षा के क्रम में किट वितरण का प्रतिशत शत प्रतिशत पाया गया।


14. मस्तिष्क ज्वर को समय पर ध्यान देने से रोका जा सकता है जिलाधिकारी ने "प्रीवेंशन" के महत्व पर विशेष ध्यान आकृष्ट किया एवं इस दिशा में कार्य करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया।
15. इमरजेंसी बेड की व्यवस्था, औषधि की सूची - प्रखंडवार अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई एवं अद्यतन प्रतिवेदन मांगा गया।


बेहतर प्रबंध से aes/je से बच्चों को बचाया जा सकता है।
Heat action plan:
16. ज्यादा तापमान बढ़ने पर पशुओं को किस प्रकार से रखरखाव करना है, इसका जागरूकता संदेश पशुपालकों के बीच फैलाने का निर्देश जिला पशुपालन पदाधिकारी को दिया गया।


17. वाटर टैंकर की व्यवस्था, चापाकाल की मरम्मती, लूज वायर की मरम्मती, अग्नि कांड की अंचलवार प्रतिवेदन, हीट मैप/डेली वेदर की जानकारी का प्रसार, आदि बिंदुओं की समीक्षा और विमर्श किया गया।
बाढ़:
बाढ़ पूर्व तैयारियों की बिंदूवार समीक्षा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से की गई: 
मेडिकल टीम, शरण स्थल, वर्षमापक यंत्र, नावों का पंजीकरण, गोताखोर की सूची, पॉलिथीन शीट्स, ड्रोन, पेय जल, शौचालय आदि की समीक्षा की गई एवं ससमय तैयारी करने का निर्देश दिया गया। उपरोक्त जानकारी ईमेल माध्यम से  District  Public Relations Officer, Soochna Bhawan Collectorate Campus Samastipur, Bihar द्वारा प्रेस कार्यालय को दिया गया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित