जीविका ने किया सम्मान समारोह का आयोजन
जीविका ने किया सम्मान समारोह का आयोजन
जनक्रांति कार्यालय से संवाददाता रंजन कुमार शर्मा की रिपोर्ट
अच्छे कार्य करने वाले को समय-समय पर सम्मानित करने से लोगों का उत्साह वर्धन होता है, जिससे वह और निरंतर अच्छे काम के लिए आकर्षित होते हैं : डीपीएम गणेश पासवान
पूसा/समस्तीपुर,बिहार( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 अप्रैल, 2022)। जीविका ने पूसा थाना क्षेत्र अंतर्गत यूनिवर्सिटी कैंपस के किंग एंड क्वीन रिवर फ्रंट लाइन रेस्टोरेंट के सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया । जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में डीपीएम जीविका गणेश पासवान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की ।
श्री पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि जीविका में कार्यरत जिन लोगों ने 2021-2022 सेशन में अच्छा काम किया है उन्हें सम्मानित किया जा रहा है ।
अच्छे कार्य करने वाले को समय-समय पर सम्मानित करने से लोगों का उत्साह वर्धन होता है, जिससे वह और निरंतर अच्छे काम के लिए आकर्षित होते हैं.इस कार्यक्रम में एसडी मैनेजर मनोज रंजन जी उपस्थित रहे ।
उन्होंने भी अपनी एक सराहनीय भूमिका निभाई है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बार-बार लोगों को अच्छे कार्य के लिए उत्साहवर्धन करना अति आवश्यक है ।
इससे लोगों में सकारात्मक ऊर्जा का निवास होता है। जिससे वह अपने काम को सही तरीके से कर पाते हैं ।
इस कार्यक्रम के मौके पर मैनेजर कम्युनिकेशन राजीव रंजन , डीपीएम जीविका पूसा दीपक प्रकाश,राजेश , मोहम्मद साहेब, प्रिया कुमारी एवं टीम के कई मेंबर उपस्थित थे ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाददाता रंजन कुमार शर्मा की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments