जिले में विधि व्यवस्था जैसे अहम मुद्दे को लेकर अमीन संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान से की मुलाकात

 जिले में विधि व्यवस्था जैसे अहम मुद्दे को लेकर अमीन संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान से की मुलाकात


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


जिलाधिकारी राजीव रौशन के साथ ही पुलिस कप्तान अवकाश कुमार को फुलों की माला व बुके भेंटकर लिखित रूप से विधि व्यवस्था की मांग की

दरभंगा, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 अप्रैल,2022)। दरभंगा जिला की विधि व्यवस्था व कुशेश्वरस्थान स्थान के अहम मुद्दे पर जिलाधिकारी राजीव रौशन व पुलिश कप्तान अवकाश कुमार से त्रिभुवन कुमार प्रदेश अध्यक्ष बिहार ने किया शिष्टाचार मुलाकात।

सरकारी अमीन संघ के प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान सै अपने प्रथम मुलाकात पर फूल माला व बुके भेंट कर हार्दिक अभिवादन किया। उसके उपरांत जिलाधिकारी के समक्ष जिला के अंदर वर्तमान परिदृश्य के ऊपर महत्वपूर्ण वार्ता की ।

वर्तमान विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कुशेश्वरस्थान में सड़क निर्माण, डिग्री कॉलेज, पीएचसी हॉस्पिटल के साथ ही अन्य अहम मुद्दे पर लिखित पत्र दे कर कार्रवाई करने का अनुरोध किया।

वहीं उन्होंने आगे कहां है कि कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में सतीघाट में थाना समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया व दरभंगा जिला के बॉर्डर ठिठर चौक पर पुलिस पिकेट बनाने की मांग व अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए जिला के सभी बॉर्डर इलाका पर स्पेशल फोर्स टीम के साथ जांच के साथ ही महत्वपूर्ण संवेदनशील जगह पर सीसीटीवी फुटेज सहित एनसीसी व एनएसएस के माध्यम से जनताओं के अंदर की व्याप्त भय को खत्म करने के लिए जागरूकता अभियान सहित अहम मुद्दे पर चर्चाएं हुई।

जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान ने भरोसा दिलाया है की डिग्री कॉलेज सतीघाट से राजघाट समैला से शाहपुर निर्माण कार्य में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। वही जिलाधिकारी व एसएसपी महोदय ने संपूर्ण जिला वासियों से प्रशासनिक गतिविधि व जिला के विकाश कार्य मे सकारात्मक सहयोग प्रदान करने का भी अपेक्षा जाहिर किए हैं ।

उन्होंने जिला वासियों से आग्रह करते हैं हुऐ कहा है कि दरभंगा जिला की विधि व्यवस्था सम्मान कैसे होगा । अनवरत घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।

उस पर लगाम कैसे लगेगा इत्यादि सहित संपूर्ण बिंदुओं पर सकारात्मक पुलिस प्रशासन को सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। मौके पर अंकित कुमार, मनीष कुमार चंदन कुमार सहित 03 सदस्यीय टीम उपस्थित थे ।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित