प्रधानाध्यापक के मनमानी व अवैध वसूली के खिलाफ एसएफआई ने दिया धरना

 प्रधानाध्यापक के मनमानी व अवैध वसूली के खिलाफ एसएफआई ने दिया धरना


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


एक छात्रा से तीन विषय का तीन हजार रुपए मांगे गए निर्धन अभिभावक से नहीं दे पाए मोटी रकम, छात्रा परीक्षा रह गई वंचित

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय  16 अप्रैल 2022 ) । भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई के द्वारा प्रखंड के राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय मिश्रौलिया में मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा में बोर्ड द्वारा तय राशि से 300 से 500 अधिक लेने,सीएलसी,मूल प्रमाण पत्र,औपबंधिक प्रमाण पत्र सहित अन्य कागजात पर

अवैध उगाही करने, बिना सीएलसी का 11वीं कक्षा में नामांकित छात्रों का नामांकन रद्द करने,कोविड 19 में कंपार्टमेंटल परीक्षा नहीं होने के कारण विभागीय आदेश के बाद भी छात्रों को राशि वापस नहीं करने,विधायक कोष से

प्राप्त पुस्तकों को व्यक्तिगत आवास पर रखने, एन.आई.ओ.एस 2018 के ट्रेनर की राशि का गबन करने,विद्यालय को मिला अनुदान जैसे विज्ञान फर्नीचर, म्यूजिकल

उपक्रम, स्मार्ट क्लास सामग्री आदि की खरीद में धांधली, आरक्षण कोटि के छात्रों के साथ मनमानी करने, विद्यालय में बराबर गायब रह कर उपस्थिति पंजी से छेड़छाड़ करने आदि के खिलाफ़ धरना दिया गया।


उक्त मौके पर जिला कमेटी सदस्य चंदन कुमार की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया।


इस सभा को जिला मंत्री आनंद कुमार, जिला उपाध्यक्ष विपिन कुमार, पूर्व जिला मंत्री संजय कुमार,पूर्व जिला मंत्री सुबोध कुमार,डीवाईएफआई नेता बबलू कुमार, नीलकमल आदि ने संबोधित किया।


वहीं सभा को संबोधित करते हुए एसएफआई जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार ने कहा कि हमने प्रधानाध्यापक की शिकायत जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी एवं स्थानीय विधायक से की है।

यदि एक सप्ताह के अंदर जिला स्तर के सक्षम पदाधिकारी इस प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई नहीं करते हैं तो एसएफआई के उनके समक्ष प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी।जिसका जिम्मेवार स्वयं पदाधिकरी होंगे।


मौके पर नीतीश ठाकुर, पंकज कुमार, अवधेश कुमार, प्रियांशु कुमार, नीरज कुमार,राजेश कुमार,आशा कुमारी, मनीषा कुमारी, संजीत कुमार सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित